राइजिंग पीपुल्स पार्टी ऑफ नगालैंड ने की राष्ट्रपति शासन की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

कोहिमा। राइजिंग पीपुल्स पार्टी ऑफ नगालैंड (आरपीपी) ने कहा है कि पार्टी ने राज्य में राष्ट्रपति शासन की मांग नागा समस्या के समाधान के लिए नहीं बल्कि राज्य की मशीनरी के पूरी तरह ध्वस्त होने के कारण की है। नेशनल डेमोक्रटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के अध्यक्ष चिंगवांग कोन्याक द्वारा राज्य में राष्ट्रपति शासन की मांग के लिए पार्टी की आलोचना के जवाब में, आरपीपी ने एक बयान में कहा कि यह जानी मानी बात है कि एनडीपीपी के नेतृत्व वाली सरकार नागा समस्या का समाधान नहीं चाहती है।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस राज में पूर्वोत्तर के जो नौजवान बंदूक पकड़ते थे, अब उनके हाथ में कम्यूटर हैं: मंत्री जी. किशन रेड्डी

 बयान में कहा गया, क्या एनडीपीपी अध्यक्ष यह बताएंगे कि सरकारी कर्मचारियों को पिछले चार-पांच महीनों से वेतन क्यों नहीं दिया जा रहा है या 15,000 वर्क-चार्ज कर्मचारियों को पिछले तीन वर्ष से वेतन से क्यों वंचित किया जा रहा है? क्या यह बात उनकी अंतरात्मा को नहीं चुभती है कि जब वे नागा समाधान के लिए जोर-शोर से जिलों के तथाकथित ' अध्यक्षीय दौरे' कर रहे हैं, तो सैकड़ों सरकारी स्कूलों में 'शून्य परिणाम' आ रहे हैं और यह वर्ष भी कोई अपवाद नहीं होने जा रहा है? 

ये भी पढ़ें- कोयला खदानों की क्षमता का पूरा इस्तेमाल हो रहा है: प्रह्लाद जोशी

 

संबंधित समाचार