WIPRO ने केरल के ब्रांड निरापारा का अधिग्रहण किया, डिब्बाबंद खाद्य सामान, मसाला कारोबार में उतरी

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

नई दिल्ली। विप्रो कंज्यूमर केयर ने केरल के सबसे ज्यादा बिकने वाले खाद्य पदार्थों के ब्रांड निरापारा के अधिग्रहण के साथ ही डिब्बाबंद खाद्य पदार्थों और मसालों के क्षेत्र में उतरने की घोषणा की है।

हालांकि, कंपनी ने सौदे के आकार का खुलासा नहीं किया है। कंपनी ने बयान में कहा कि विप्रो समूह की इकाई ने निरापारा के साथ इस बारे में पक्का समझौता किया है।

इस अधिग्रहण के साथ ही विप्रो कंज्यूमर केयर भी मसालों के बाजार में उतर गई है। इस क्षेत्र की अन्य कंपनियों में डाबर, इमामी, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड और आईटीसी शामिल हैं।

विप्रो कंज्यूमर केयर एंड लाइटनिंग और विप्रो एंटरप्राइजेज के कार्यकारी निदेशक विनीत अग्रवाल ने कहा, निरापारा हमारा 13वां अधिग्रहण है और यह मसालों तथा तैयार भोजन की श्रेणी में हमारी स्थिति को मजबूत करता है।

विप्रो एंटरप्राइजेज की इकाई विप्रो कंज्यूमर केयर एंड लाइटनिंग भारत में सबसे तेजी से बढ़ते रोजमर्रा के इस्तेमाल के उपभोक्ता सामान कारोबार में से एक है। 

ये भी पढ़ें : An Army of Witches : फीफा विश्वकप फाइनल 2022 में अर्जेंटीना को जादूगरनियों के दम पर लियोनल मेसी ने कैसे जिताया ?

संबंधित समाचार