देश के 96.6 प्रतिशत भूभाग पर मौजूद है बैंकिंग सेवा
नई दिल्ली। देश के 96.6 प्रतिशत भूभाग पर बैंकिंग सेवा मौजूद है और इसका दायरा लगातार बढ़ रहा है। वित्त राज्य मंत्री भगवंत कराड ने मंगलवार को राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न के उत्तर में कहा कि विभिन्न बैंकों ने देश के दूर-दराज के हिस्सों और ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचने के लिए बैंक कॉरस्पॉडेंट बनाए हैं।
कुछ बैंकों ने बैंक सखी की भी नियुक्तियां की है। इन के माध्यम से देश के दूरदराज के हिस्सों में बैंकिंग सेवाएं पहुंचाई जा रही हैं।कराड ने बताया कि वित्तीय जागरूकता पैदा करने के लिए विभिन्न अधिकारियों और कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है और जगह-जगह बैंकों की सहायता से जागरूकता शिविर लगाए जा रहे हैं।
एक अन्य प्रश्न के उत्तर में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बैंकों का नियमन भारतीय रिजर्व बैंक के जरिए होता है और इसी के माध्यम से बैंकों का संचालन किया जाता है।
ये भी पढ़ें : गोरखपुर से बांद्रा टर्मिनल तक चलाई जायेगी स्पेशल ट्रेन, कुल 22 कोच होंगे
