लटके वाले बयान पर अजय को लगेंगे झटके! NCW ने कांग्रेस नेता को किया तलब

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ महिला विरोधी और अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर कांग्रेस नेता अजय राय को मंगलवार को तलब किया। कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के नेता अजय राय ने सोमवार को कहा था कि ईरानी केवल अपने निर्वाचन क्षेत्र अमेठी में ‘लटका’ और ‘झटका’ दिखाने आती हैं। इसके बाद भाजपा ने इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। 

ये भी पढ़ें- कुख्यात चंदन तस्कर वीरप्पन का साथी ज्ञानप्रकाश हुआ रिहा

एनसीडब्ल्यू ने कहा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ कांग्रेस नेता अजय राय द्वारा की गई एक विवादास्पद टिप्पणी से संबंधित कई मीडिया रिपोर्ट राष्ट्रीय महिला आयोग के समक्ष आई है। एनसीडब्ल्यू ने एक बयान में कहा है, आयोग ने राय की स्त्री-विरोधी टिप्पणी का संज्ञान लिया है। टिप्पणी घृणित और बेहद अपमानजनक है तथा आयोग ऐसे बयानों की कड़ी निंदा करता है।’’ बयान में कहा गया है, आयोग ने इस मामले में सुनवाई निर्धारित की है और राय को 28 दिसंबर को दोपहर 12 बजे पेश होने के लिए नोटिस भेजा गया है।

 यह पूछे जाने पर कि क्या गांधी अमेठी से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगे राय ने संवाददाताओं से कहा था, यह गांधी परिवार की सीट रही है। राहुल जी वहां से लोकसभा सदस्य रहे हैं। राजीव (गांधी) जी और संजय (गांधी) भी रहे हैं और उन्होंने इस क्षेत्र की सेवा की है। राय ने कहा था, अमेठी के ज्यादातर कारखाने बंद होने की कगार पर हैं। जगदीशपुर औद्योगिक क्षेत्र के आधे कारखाने बंद पड़े हैं। स्मृति ईरानी आती हैं, 'लटका-झटका' दिखाती हैं और चली जाती हैं।

फिलहाल अमेठी का प्रतिनिधित्व लोकसभा में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री ईरानी कर रही हैं। ईरानी ने बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी को एक नए पटकथा लेखक की जरूरत है। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कहा था, आपको और मम्मी जी को अपने महिला-विरोधी गुंडों के लिए भाषण लिखने वाले नये व्यक्ति की जरूरत है।

ये भी पढ़ें- देश में उर्वरक की कोई कमी नहीं : मनसुख मांडविया

 

संबंधित समाचार