स्पाइसजेट ने धर्मेंद्र संग खड़ी फ्लाइट अटेंडेंट्स को कहा 'रेड हॉट', NCW ने लिया संज्ञान
आयोग की अध्यक्षा रेखा शर्मा ने स्पाइसजेट के चेयरमैन व एमडी अजय सिंह को यह पोस्ट डिलीट करने को कहा है।
मुंबई। राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने स्पाइसजेट एयरलाइंस के हमारी रेड हॉट गर्ल्स के साथ गरम-धरम ट्वीट पर संज्ञान लिया है। दरअसल, स्पाइसजेट ने अभिनेता धर्मेंद्र के साथ खड़ी तीन फ्लाइट अटेंडेंट्स की तस्वीर शेयर कर यह ट्वीट किया था। आयोग की अध्यक्षा रेखा शर्मा ने स्पाइसजेट के चेयरमैन व एमडी अजय सिंह को यह पोस्ट डिलीट करने को कहा है।
@NCWIndia has taken cognizance of the matter. Chairperson @sharmarekha has written to Chairman and Managing Director, SpiceJet Ltd to look into the matter and to issue directions to take down the post. Action taken must be communicated to the Commission. https://t.co/cfKtJvyUbC
— NCW (@NCWIndia) December 19, 2022
ये भी पढ़ें:-विदेश यात्रा की अनुमति देने का अनुरोध करने वाली Jacqueline की अर्जी पर 22 दिसंबर को होगी सुनवाई