महात्मा गांधी पुराने भारत के राष्ट्रपिता, तो नए भारत का कौन ? फडणवीस की पत्नी ने बता दिया

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

नई दिल्ली। महात्मा गांधी पुराने वक्त के राष्ट्रपिता थे, पीएम नरेंद्र मोदी नए वक्त में भारत के राष्ट्रपिता हैं। यह बात महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री की पत्नी अमृता फडणवीस ने अभिव्यक्ति वैदर्भीय लेखिका संस्था की ओर से मंगलवार को आयोजित अभिरूप न्यायालय नाम के कार्यक्रम में कहीं है।

अमृता ने आगे कहां अपने देश के दो राष्ट्रपिता हैं। महात्मा गांधी पुराने वक्त के तो पीएम नरेंद्र मोदी नए भारत के राष्ट्रपिता हैं. तीन साल पहले भी अमृता फडणवीस ने पीएम नरेंद्र मोदी को राष्ट्रपति कहकर संबोधित किया था।

तब इस बयान के चलते उन की आलोचना हुई थी। लेकिन इसके बाद भी वे अपने बयान पर कायम रहीं है। अमृता ने कहा मैं खुद से कभी राजनीतिक बयान नहीं दिया करती हूं। मेरे बयानों पर आम लोग ट्रोल नहीं करते हैं।

एनसीपी या शिवसेना के ईष्यालु लोगों का यह काम है। मैं उन्हें ज्यादा अहमियत नहीं देती। मैं जैसी हूं, वैसी हूं- सिर्फ अपनी मां और सासू मां से डरती हूं।

मैं ज्यादा राजनीतिक बयान इसलिए नहीं देती क्योंकि इससे मेरा और देवेंद्र। हम दोनों का नुकसान होता है। इसका फायदा लोग दूसरे के कंधे पर बंदूक रख कर उठाते हैं। मैं बहुत बोलती हूं ऐसी शिकायत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को भी की गई थी।

पर मैं जैसी हूं, वैसी हूं. छवि बनाने के लिए मैं कोई बदलाव नहीं करती, मैं राजनीति में आने की मेरे लिए कोई वजह नही, अमृता फडणवीस ने इस कार्यक्रम में आगे कहा, जो 24 घंटे राजनीति और समाज के लिए दे सकते हैं और जो इसके लाएक हैं, उन्हें ही मुख्यमंत्री होना चाहिए। देवेंद्र जी 24 घंटे समाज के काम के लिए देते हैं। मैं राजनीति के काम में अपना 24 घंटे नहीं दे सकती। इसलिए मेरी राजनीति में आने में कोई रुचि नहीं है।

अमृता ने  वेश्याओं को लेकर भी रखे अपने विचार
अमृता फडणवीस ने इस कार्यक्रम में वेश्याओं को लेकर भी अपने विचार दिए। उन्होंने कहा, वेश्या व्यवसाय को भी डिग्निटी मिलनी चाहिए। वेश्याओं को समाज के बाकी हिस्से के लोगों की तरह मान-सम्मान मिलना चाहिए।

नई वेश्याएं तैयार ना हों, इसके लिए दलालों पर कार्रवाई होनी चाहिए। कई महिलाएं हालात की वजह से इस दलदल में धकेली दी जाती है इसके बाद कभी बाहर नहीं निकल पाती हैं। उनके बच्चों के लिए कुछ करना चाहिए।

बिग बी जैसे को-स्टार हों तो घर में बैठूं क्या? बचपन से गाना अच्छा लगता था अमृता फडणवीस ने कहा कि, मुझे गाना गाने में बचपन से ही रुचि थी, लेकिन कभी नहीं सोचा था कि मैं सिंगर बनूंगी।

साथ ही यह भी कभी नहीं सोचा था कि देवेंद्र फडणवीस कभी मुख्यमंत्री बनेंगे। अगर सामने को-स्टार के तौर पर अमिताभ बच्चन हों तो क्या मैं घर पर बैठी रहती? लेकिन मैंने कभी अपने पति के पोजिशन का फायदा नहीं उठाया।

ये भी पढ़ें : RGCB की वैज्ञानिक कार्तिका राजीव को 'Ben Barres Spotlight Award' के लिए चुना गया

संबंधित समाचार