ह्यूंडई ने इलेक्ट्रिक एसयूवी आईओएनआईक्यू5 की बुकिंग की शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

मुंबई। स्मार्ट मोबिलिटी सॉल्यूशन प्रदाता यात्री कार बनाने वाली कंपनी ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने आज से अपनी बहुप्रतीक्षित बीईवी एसयूवी ह्यूंडई आईओएनआईक्यू 5 की बुकिंग शुरू करने की घोषणा की। कंपनी ने यहां कहा कि यह इलेक्ट्रिक एसयूवी उसकी पहली बीईवी होगी, जिसे ह्यूंडई मोटर ग्रुप के इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (ई-जीएमपी) पर तैयार किया गया है।

ये भी पढ़ें- मांग में गिरावट, कच्चे माल की कीमतों में उछाल एमएसएमई के लिए प्रमुख समस्या: सर्वे

यह एक इनोवेटिव सिस्टम है, जिसे विशेषतौर पर नेक्स्ट जेनरेशन बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए बनाया गया है, जो स्वच्छ मोबिलिटी के नए युग की शुरुआत होगी। ग्राहक एक लाख रुपये में इसकी बुकिंग कर सकते हैं। कंपनी के एमडी एवं सीईओ उनसू किम ने कहा,  ह्यूंडई आईओएनआईक्यू5 कंशियस कंज्यूमरिज्म की दिशा में एक बड़ी पहल है। हमने वादा किया था कि एक विश्वस्तरीय बीईवी एसयूवी पेश करेंगे, जो ग्राहकों को खुशी देगी और भारत में ऑटोमोटिव की दुनिया को भविष्य की ओर ले जाएगी। 

यह एसयूवी इस दिशा में बड़ा एवं महत्वपूर्ण कदम है और अपनी इंटेलीजेंट टेक्नोलॉजी एवं इनोवेशन की मदद से यह हमें पर्यावरण के अनुकूल भविष्य के नजदीक ले जाएगी। भारत की प्रगति और सतत विकास का प्रतीक बनने के लिए एक बेहतर परिदृश्य के निर्माण की दिशा में हमें आइकॉनिक लैंडमार्क ‘गेटवे ऑफ इंडिया’से इस बात की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि आज से इसकी बुकिंग शुरू हो रही है। वी2एल फीचर के माध्यम से इसकी टेक्नोलॉजी को दिखाने के लिए अपनी तरह के खास प्रदर्शन के तहत हमने ‘गेटवे ऑफ इंडिया’को रोशन किया। 

ये भी पढ़ें- Private Cryptocurrencies अगले वित्तीय संकट की वजह बन सकती है : RBI Governor ने चेताया

 

संबंधित समाचार