हल्द्वानी: कोहरे की वजह से ड्राइवर नहीं दबा पा रहे एक्सीलेटर...

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड परिवहन निगम की दिल्ली रूट पर आने-जाने वाली बसें निर्धारित समय पर पहुंच पा रही हैं। इसका कारण सड़कों पर घना कोहरा है, जिससे चालकों को बस चलाने में दिक्कत आ रही हैं। वहीं देरी के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

 बुधवार को घने कोहरे के बीच दिल्ली मार्ग पर आने-जाने वाली रोडवेज बसें एक से दो घंटा देरी से अपने स्थान पर पहुंची। हापुड़ से बिलासपुर तक घना कोहरा छाया रहा। जिससे बसें करीब दो घंटे देरी से स्टेशनों पर पहुंची। इन बसों में दिल्ली के अलावा गुड़गांव, फरीदाबाद, हिसार, जयपुर मार्ग की बसें प्रमुख थी। इधर, उत्तराखंड परिवहन निगम के कर्मचारी नेताओं ने निगम प्रबंधन से कोहरे के प्रभाव को ठोस निर्णय लेने की मांग की है। बताया कि उत्तरप्रदेश सरकार ने रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक बसों के संचालन पर रोक लगा दी है।