आप सरकार प्रेस की आजादी का गला घोंट रही: बादल

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने गुरुवार को पंजाब की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर आलोचनात्मक रुख अपनानेे वाले मीडिया के विज्ञापन बंद कर प्रेस की स्वतंत्रता का गला घोंटने का आरोप लगाया।

ये भी पढ़ें - अजीत पवार का आरोप: दिशा सालियान मामले को लेकर सत्ता पक्ष कर रहा ‘नाटक’

बादल ने यहां जारी बयान में कहा कि सरकार ने एक तरफ हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले तथा अन्य अवसरों पर भी देश भर में अखबारों को दिये विज्ञापनों पर सरकारी खजाना लुटा रही है, दूसरी तरफ पंजाब के प्रमुख अखबार ‘अजित‘ के विज्ञापन रोक दिये गये हैं। यह प्रेस की आजादी पर हमला है।

उन्होंने आरोप लगाया कि जो भी अखबार, चैनल एवं वेब पोर्टल आप के प्रति आलोचनात्मक रुख अपनाते हैं, विज्ञापन बंद किये जा रहे हैं और यह प्रेस की आजादी का गला घोंटने जैसा है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और सांसद राघव चड्ढा जैसे नेताओं के इशारे पर हो रहा है। भगवंत मान सरकार ‘कठपुतली‘ की तरह व्यवहार कर रही है। 

ये भी पढ़ें - गरीबों को मुफ्त राशन की योजना को आगे बढ़ाने पर फैसला प्रधानमंत्री लेंगे: मंत्री

संबंधित समाचार