रुद्रपुर: नजूल नीति में संशोधन करवा दिया जाएगा मालिकाना हक - अरोरा

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। रुद्रपुर विधानसभा के भाजपा विधायक शिव अरोरा ने कहा कि वर्तमान नजूल नीति में एक बार संशोधन की आवश्यकता है, क्योकि इस नीति का लाभ गरीब परिवारों को नहीं मिल पा रहा। इसके लिए उन्होंने संकल्प लिया है कि नजूल नीति में संशोधन करवाकर गरीबों को नजूल पर मालिकाना हक दिलाया जाएगा। इसके लिए मंथन के साथ-साथ पत्रावलियां शुरू कर दी गईं हैं।

जल्द ही रुद्रपुर की जनता को मालिकाला हक की सौगात दिलाई जाएगी। शुक्रवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए विधायक अरोरा ने कहा कि उनके विधायक बनने के बाद उनका गंभीर व महत्वपूर्ण मुद्दा नजूल पर बसे लोगों को मालिकाना हक दिलाना है। लंबे समय से सत्ता के गलियारों में काफी बार उठा पटक चलती रही है। बताया कि पिछले वर्ष दिसंबर माह में नजूल पर मालिकाना हक के लिए आई नई पॉलिसी जिसका लाभ गरीब परिवारों को नहीं मिला।

नई पॉलीसी में मात्र चार आवेदन हुए। जिसमें एक आवेदनकर्ता ही इसका लाभ उठा पाया। वहीं पॉलिसी दस दिसंबर 2022 एक्सपायर हो गई। विधायक ने बताया कि मार्च 2009 में आई पुरानी पॉलिसी। जिसमे 2559 परिवारों ने आवेदन किए थे। जिनके सर्किल रेट के 25 फीसदी जमा थे। उसमें 1256 परिवार ही उसका लाभ ले पाए हैं।

50 वर्ग मीटर तक के गरीब परिवारों को निशुल्क मालिकाना मिले। इसीलिए नजूल नीति में संशोधन की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि नजूल मुद्दे को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता की है। जिसमें एडीएम नजूल जय भारत सिंह, एसडीएम प्रत्युष सिंह सहित निगम की टीम मौजूद रही। इसके अलावा विधानसभा सत्र में सड़कों का मुद्दा उठाया गया। जल्द ही चौड़ीकरण एवं बेहतर सड़कों का जाल बिछाया जाएगा।

इस मौके पर जिला महामंत्री अमित नारंग, मडंल अध्यक्ष सुशील यादव, हरीश भट्ट, सुरेश कोली, गजेंद्र प्रजापति, राधेश शर्मा, धीरेश गुप्ता, ललित बिष्ट, मयंक कक्कड़, विजय डे, सुरेश शर्मा, संजीव शर्मा,आदेश भारद्वाज आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार