‘कहानी घर घर की’ धारावाहिक में अभिनय करने वाली अभिनेत्री रजिता कोचर का निधन

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

मुंबई। हातिम और कहानी घर घर की जैसे धारावाहिकों में अभिनय के लिए चर्चित अभिनेत्री रजिता कोचर का गुर्दा खराब होने और दिल का दौरा पड़ने के बाद यहां एक अस्पताल में निधन हो गया। उनकी संबंधी नूपुर कंपानी ने शनिवार को यह जानकारी दी। कोचर 70 वर्ष की थीं। कोचर को मधुमेह का स्तर बढ़ने के बाद मंगलवार को चेंबूर में जेन मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

ये भी पढ़ें- कांग्रेस कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर रही: अनुराग ठाकुर

कंपानी ने बताया, हमने मधुमेह का स्तर बढ़ने और धड़कन धीमी होने के बाद मंगलवार को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था। वह आईसीयू में थीं। उनकी हालत स्थिर हो रही थी। हालांकि गुर्दा खराब होने और दिल का दौरा पड़ने के कारण शुक्रवार पूर्वाह्न 10 बजकर 26 मिनट पर अस्पताल में उनका निधन हो गया। उन्होंने कहा कि अभिनेत्री को पिछले साल सितंबर में ‘ब्रेन स्ट्रोक’ हुआ था और तब से वह आराम कर रही थीं। कोचर के परिवार में पति और बेटी है। कंपानी के अनुसार बेटी के ब्रिटेन से वापस आने के बाद कल पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे चेंबूर में कोचर का अंतिम संस्कार किया जाएगा। 

ये भी पढ़ें- पुलिस के आंकड़ों से खुलासा, पिछले तीन वर्षों में बलात्कार के आधे मामलों में आरोपी रिश्तेदार

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

मनरेगा की ‘योजनाबद्ध हत्या’ की जा रही है, बापू के प्रति प्रधानमंत्री का सम्मान दिखावटी: खरगे 
IND VS SA: लखनऊ में खराब मौसम ने बिगाड़ा खेल, सीरीज जीतने के लिए उतरेगा भारत, सूर्यकुमार के प्रदर्शन पर टिकीं सभी की निगाहें
लखनऊ में 3 मजदूरों को कुचलते हुए झोपड़ी में घुसी बेकाबू कार, हादसे के बाद मची चींखपुकार, चालक फरार
4 देशों के 40 विदेशी शिक्षक शैक्षिक भ्रमण के लिये पहुंचे काशी, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में की भारतीय विरासत की अभिभूत
बिस्मिल बलिदान दिवस विशेष: गोरखपुर के घंटाघर पर बन रहा विरासत गलियारा, अमर क्रांतिकारी को मिलेगी स्थायी श्रद्धांजलि