तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामले में एक्ट्रेस के को- एक्टर शीजान एम खान गिरफ्तार 

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

एक अधिकारी ने बताया कि शर्मा (21) ने शनिवार को वसई इलाके में एक धारावाहिक के सेट पर कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

पालघर। तुनिषा आत्महत्या मामले में एक्ट्रेस के को-एक्टर शीजान एम खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने टेलीविजन अभिनेत्री तुनिषा शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में उनके 27 वर्षीय साथी अभिनेता शीजान एम खान को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। 

ये भी पढ़ें:-संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बैजू बावरा' की शूटिंग करेंगी आलिया भट्ट

एक्ट्रेस की मां की शिकायत पर शीजान पर मामला दर्ज
एक अधिकारी ने बताया कि शर्मा (21) ने शनिवार को वसई इलाके में एक धारावाहिक के सेट पर कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। वालिव पुलिस थाने के थाना प्रभारी अधिकारी ने बताया कि शर्मा की मां की शिकायत पर वालिव पुलिस ने मृतका के साथ काम करने वाले अभिनेता शीजान एम खान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने) के तहत मामला दर्ज किया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

कौन थी तुनिषा
तुनिषा शर्मा ने टीवी एक्ट्रेस थीं। वह धारावाहिक भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप और चक्रवर्ती अशोक सम्राट के अलावा फितूर और बार बार देखो जैसी फिल्मों में अभिनय के जरिये पहचान हासिल की थी। 2016 में फिल्म फितुर में तुनिषा ने बॉलीवुड में कदम रखा था। वह इस फिल्म में कैटरीना के बचपन की भूमिका निभाई थी।

कब हुई घटना
तुनिषा शर्मा आत्महत्या की घटना शनिवार को एक सेट पर हुई थी, जहां धारावाहिक ‘अली बाबा : दास्तां-ए-काबुल’ की शूटिंग की जा रही थी। अधिकारी ने बताया कि शर्मा सेट पर शौचालय गई थीं, लेकिन काफी देर तक नहीं लौटीं और जब दरवाजा तोड़ा गया तो वह अंदर फंदे से लटकी मिलीं। 

शीजान खान पर आत्महत्या करने के लिए उकसाने का आरोप
शर्मा की मां ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि उनकी बेटी और खान एक-दूसरे से प्यार करते थे। उन्होंने खान को अपनी बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने का जिम्मेदार ठहराया है। अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है। 

ये भी पढ़ें:-दिग्गज अभिनेता चलपथी राव का दिल का दौरा पड़ने से निधन, फिल्मी जगत में शोक की लहर

संबंधित समाचार