जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में आईईडी बरामद, संदिग्ध गिरफ्तार, एक बड़ा हादसा होने से बचा

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

जम्मू। जम्मू कश्मीर पुलिस ने सोमवार को उधमपुर जिले के बसंतगढ़ इलाके में एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद किया जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया।

पुलिस के अनुसार खुफिया सूचना के आधार पर इलाके में गश्त शुरू की गई और लगभग 15 किलोग्राम वजन वाला एक आईईडी बरामद किया गया।

उन्होंने कहा कि उधमपुर जिले के बसंतगढ़ इलाके से बेलनाकार आकार का एक आईईडी जैसी सामग्री, विस्फोटक (संदिग्ध रूप से आरडीएक्स), 7.62 एमएम कारतूस, डेटोनेटर, कोडेड शीट, प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर के लेटर पैड जब्त किए गए। पुलिस ने कहा कि एक संदिग्ध को भी हिरासत में लिया गया है और मामले की जांच चल रही है। 

ये भी पढ़ें : जहरीली शराब कांड में मौत, गिरफ्तारी और सजा के सरकारी आंकड़े फर्जी: सुशील मोदी

संबंधित समाचार