बाराबंकी: एसपी ने देर रात थानों का किया निरीक्षण
अमृत विचार, बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने मंगलवार को फतेहपुर सर्किल के समस्त थानों जिसमें फतेहपुर, कुर्सी, मोहम्मदपुरखाला, बड्डूपुर, घुंघटेर का निरिक्षण कर संबंधित प्रभारी निरीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान एसपी ने समस्त थानों के विवेचकों की लम्बित विवेचनाओं एवं शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की। जिसके बाद विवेचकों को विवेचनाओं और शिकायतों को तय समय व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास हेतु पारदर्शी पुलिसिंग के साथ अपराधियों को चिन्हित कर गुण्डा व गैंगस्टर अधिनियम के तहत तेजी से कार्यवाही की जाए।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ : पीजीआई से 25 लाख की नेटवर्किंग स्विच व अन्य उपकरण चोरी
