बरेली: राशन की 56 दुकानों पर जांच के बाद होगी कार्रवाई, कमिश्नर ने दिए आदेश

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली मंडल की 300 सरकारी राशन की दुकानें बनीं मॉडल शॉप

बरेली, अमृत विचार। मंडल की 300 सरकारी राशन की दुकानों को मॉडल शॉप बनाया है। इन दुकानों को इलेक्ट्रॉनिक कांटों को हाईटेक किया है। मंगलवार को कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने संभागीय खाद्य नियंत्रक सचिन कुमार समेत खाद्य विभाग के अधिकारियों के साथ कमिश्नरी में समीक्षा बैठक की। इसमें 56 राशन के दुकानदारों की कार्यशैली ठीक नहीं मिली। उन्होंने जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। कमिश्नर ने बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर में अक्टूबर के तहत पीएमजीकेवाई खाद्यान्न का अवशेष उठान 28 दिसंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें-  बरेली: जिला अस्पताल में जल्द शुरू होगा ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण, कवायद हुई तेज

सरकारी राशन को दुकानों तक सीधे पहुंचाने के लिए बरेली मंडल में सिंगल स्टेज होम डिलीवरी सिस्टम लागू किया है। इससे ठेकेदार और बिचौलिए राशन वितरण प्रणाली से अलग कर दिए हैं। गोदामों से सीधे राशन सरकारी राशन की दुकानों तक पहुंचाया जा रहा है। बरेली में 115, बदायूं में 67, पीलीभीत में 62, शाहजहांपुर में 127 जीपीएस ट्रक सिंगल स्टेज होम डिलीवरी में लगे हैं। बरेली की 1794, बदायूं की 1425 और पीलीभीत के 884 शाहजहांपुर के 1358 पहुंचा रहे हैं। दुकानों से राशन को डिस्पैच करने और पहुंचने का टाइम भी नोट किया जाता है।

इन जिलों में खुलेंगी 17 राशन की नई दुकानें
मंडल में 17 राशन की नई दुकानें खोली जाएंगी। इसमें बरेली में चार, बदायूं में तीन, पीलीभीत में छह, शाहजहांपुर में चार उचित दर की राशन दुकानें एक माह के अंदर खोलने के निर्देश दिए गए हैं। बरेली में 598, बदायूं में 1305, पीलीभीत में 617 और शाहजहांपुर में 614 दुकानों को जिला स्तर, ब्लॉक स्तर पर सतर्कता समितियों की बैठक करने के भी निर्देश हर 3 माह में दिए हैं। पूर्ति विभाग के अधिकारियों ने बरेली में 190, बदायूं में 169, पीलीभीत में 102 और शाहजहांपुर में 93 दुकानों का निरीक्षण कुछ दिनों में किया है।

यह भी पढ़ें- बरेली: साड़ी शोरूम में चोरी, तीन लाख की नकदी-साड़ियां ले गए चोर

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

थलपति विजय की आखिरी फिल्म का धांसू पोस्टर जारी, हिंदी में होगी रिलीज ...एक दूसरे को टक्कर देते नजर आयेगें विजय-बॉबी देओल 
क्रिसमस-नववर्ष से पहले हरिद्वार में बड़ा सुरक्षा अभियान:SSP के आदेश पर रुड़की में होटल-रेस्टोरेंट का फायर ऑडिट, लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई
कनाडा में भारतीय नागरिक की हत्या, 30 साल की हिमांशी खुराना की मौत पर इंडियन एंबेसी ने कही ये बात 
स्वास्थ्य विज्ञान और अभियंत्रण विश्वविद्यालयों में मिलेगी हाई-लेवल तकनीकी शिक्षा : सीएम नीतीश
Year Ender 2025 Indian Archery: शीतल देवी का रहा शानदार प्रदर्शन, कंपाउंड की मजबूती लेकिन रिकर्व खिलाड़ियों ने किया निराश