बरेली: राशन की 56 दुकानों पर जांच के बाद होगी कार्रवाई, कमिश्नर ने दिए आदेश
बरेली मंडल की 300 सरकारी राशन की दुकानें बनीं मॉडल शॉप
बरेली, अमृत विचार। मंडल की 300 सरकारी राशन की दुकानों को मॉडल शॉप बनाया है। इन दुकानों को इलेक्ट्रॉनिक कांटों को हाईटेक किया है। मंगलवार को कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने संभागीय खाद्य नियंत्रक सचिन कुमार समेत खाद्य विभाग के अधिकारियों के साथ कमिश्नरी में समीक्षा बैठक की। इसमें 56 राशन के दुकानदारों की कार्यशैली ठीक नहीं मिली। उन्होंने जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। कमिश्नर ने बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर में अक्टूबर के तहत पीएमजीकेवाई खाद्यान्न का अवशेष उठान 28 दिसंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें- बरेली: जिला अस्पताल में जल्द शुरू होगा ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण, कवायद हुई तेज
सरकारी राशन को दुकानों तक सीधे पहुंचाने के लिए बरेली मंडल में सिंगल स्टेज होम डिलीवरी सिस्टम लागू किया है। इससे ठेकेदार और बिचौलिए राशन वितरण प्रणाली से अलग कर दिए हैं। गोदामों से सीधे राशन सरकारी राशन की दुकानों तक पहुंचाया जा रहा है। बरेली में 115, बदायूं में 67, पीलीभीत में 62, शाहजहांपुर में 127 जीपीएस ट्रक सिंगल स्टेज होम डिलीवरी में लगे हैं। बरेली की 1794, बदायूं की 1425 और पीलीभीत के 884 शाहजहांपुर के 1358 पहुंचा रहे हैं। दुकानों से राशन को डिस्पैच करने और पहुंचने का टाइम भी नोट किया जाता है।
मा. मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी के निर्देश पर मंडलायुक्त @SanyuktaSam1 ने बरेली मंडल में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली की समीक्षा की।
— Commissioner, Bareilly Division (@CommissionerBa1) December 27, 2022
आयुक्त ने समीक्षा के दौरान मंडल की 56 दुकानों की जांच कर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।@InfoDeptUP pic.twitter.com/sfUrFg0erf
इन जिलों में खुलेंगी 17 राशन की नई दुकानें
मंडल में 17 राशन की नई दुकानें खोली जाएंगी। इसमें बरेली में चार, बदायूं में तीन, पीलीभीत में छह, शाहजहांपुर में चार उचित दर की राशन दुकानें एक माह के अंदर खोलने के निर्देश दिए गए हैं। बरेली में 598, बदायूं में 1305, पीलीभीत में 617 और शाहजहांपुर में 614 दुकानों को जिला स्तर, ब्लॉक स्तर पर सतर्कता समितियों की बैठक करने के भी निर्देश हर 3 माह में दिए हैं। पूर्ति विभाग के अधिकारियों ने बरेली में 190, बदायूं में 169, पीलीभीत में 102 और शाहजहांपुर में 93 दुकानों का निरीक्षण कुछ दिनों में किया है।
यह भी पढ़ें- बरेली: साड़ी शोरूम में चोरी, तीन लाख की नकदी-साड़ियां ले गए चोर
