नए साल पर कहीं घूमने का बना रहें हैं प्लान और स्नोफॉल के हैं शौकीन, इन खास जगहों को चुनें, यादगार बन जाएगी ट्रिप
नए साल का आगाज होने जा रहा है। ऐसे में कई लोगों ने नए साल पर कहीं घूमने के प्लान बनाए होंगे। कोई कहीं जा रहा होगा तो कोई कहीं जाने का प्लान बना रहा होगा।अगर आप भी नए साल पर कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं और स्नोफॉल देखने के शौकीन हैं तो आज हम आपको भारत की कुछ ऐसी खूबसूरत जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आपको न सिर्फ स्नोफॉल देखने को मिलेगा बल्कि आपका नया साल भी एकदम यादगार बन जाएगा। तो चलिए उन खास जगहों के बार में जानते हैं।
ये भी पढ़ें- चेहरे की खो चुकी है चमक तो करें केसर का इस्तेमाल, बढ़ती उम्र में भी दिखेंगे जवान
औली (उत्तराखंड)
देश के सबसे अच्छे स्कीइंग डेस्टिनेशन में से एक औली में आप अपने नए साल की शुरुआत कर सकते हैं। इस जगह पर आपको हरे-भरे घास के मैदान, सेब के बाग और बर्फ की सुंदर सफेद चादर सब देखने को मिलेगा। आप जैसे ही यहां पहुंचेंगे, सफेद पहाड़ों का दीदार कर पाएंगे। बता दें स्कीइंग यहां की सबसे फेमस एक्टिविटी है। औली में कई स्कीइंग फेस्टिवल और कंपटीशन दिसंबर और फरवरी के बीच आयोजित किए जाते हैं। आप चाहें तो ट्रेकिंग भी कर सकते हैं। औली में कई स्की रिसॉर्ट और होटल भी हैं, जिन्हें आप अपनी पसंद के मुताबिक न्यू ईयर पार्टी के लिए बुक कर सकते हैं।
गुलमर्ग (जम्मू-कश्मीर)
गुलमर्ग जम्मू-कश्मीर का एक फेमस हिल रिसॉर्ट है। इसे भारत में सबसे अच्छे स्कीइंग डेस्टिनेशन के तौर पर गिना जाता है। गुलमर्ग की सुंदरता, बर्फ से ढके पहाड़ आपका मन जरूर मोह लेंगे। बता दें यहां स्कीइंग के साथ-साथ आप बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच स्नोबोर्डिंग, ट्रेकिंग आदि का आनंद भी उठा सकते हैं। गुलमर्ग में प्रसिद्ध गोंडोला केबल राइड का भी आनंद लिया जा सकता है।
तवांग (अरुणाचल प्रदेश)
बात करें अरुणाचल प्रदेश के तवांग की तो ये भी अपने भीतर मनमोहक खूबसूरती समेटे हुए है। आप अपने ट्रिप प्लान में तवांग को भी शामिल कर सकते हैं। इस जगह की प्राकृतिक सुंदरता मंत्रमुग्ध कर देने वाली है। यह जगह आपको बर्फ से ढके पहाड़ों, घाटी और तवांग चू नदी की सुंदरता में ले जाएगी। बता दें यहां भारत का सबसे बड़ा मठ भी है, जो 400 साल से ज्यादा पुराना है और बौद्धों के लिए एक महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल है। यहां का एक और फेमस डेस्टिनेशन सेला दर्रा भी है, जो बर्फ प्रेमियों और रोमांच की तलाश करने वालों के लिए एक बेहद सुंदर जगह है।
सिक्किम
भारत के उत्तर-पूर्वी हिस्से में स्थित सिक्किम भी एक बेहतरीन टूरिस्ट स्पॉट है। यहां भी आपको बर्फबारी देखने को मिलेगी। बर्फ से ढके पहाड़, घास के मैदान, जंगल, कई एक्टिविटीज़ और दुनिया की तीसरी सबसे ऊंची चोटी 'कंचनजंगा' इस जगह की मन मोह लेने वाली सुंदरताओं में शामिल हैं। बता दें अगर आप सिक्किम घूमने का मन बना रहे हैं तो हम बता दें कि ये घाटे का सौदा नहीं होगा। राज्य के कई हिस्सों में अक्टूबर से फरवरी के महीनों के दौरान बर्फबारी होती है। इसलिए इस नए साल पर बर्फ की खूबसूरती देखने के लिए आप आ सकते हैं।
सोनमर्ग (जम्मू और कश्मीर)
सोनमर्ग शब्द का अर्थ 'सोने का मैदान' है। सोनमर्ग बर्फ से ढके पहाड़ों, ग्लेशियरों, झीलों और विदेशी वनस्पतियों की खूबसूरती है। बता दें ये जगह जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में स्थित है। सोनमर्ग उन लोगों को बेहद पसंद आएगा, जिन्हें शांति चाहिए। बर्फबारी भी इस जगह की प्राकृतिक सुंदरता है। आप यहां स्कीइंग के साथ-साथ स्लेजिंग, हाइकिंग या ट्रेकिंग कर सकते हैं। इसके अलावा, यह जगह लद्दाख का प्रवेश द्वार भी है।
पटनीटॉप (जम्मू और कश्मीर)
जम्मू और कश्मीर की खूबसूरती को बढ़ाने में पटनीटॉप का भी हाथ है। पटनीटॉप एक बेहद ही सुंदर जगह है, जहां आप नए साल पर जाने का प्लान बना सकते हैं। यहां आपको बर्फबारी भी देखने को मिलेगी। इसके अलावा, चीड़ और देवदार के जंगलों, पर्वत श्रृंखलाओं और चिनाब नदी की प्राकृतिक सुंदरता का भी दीदार कर सकते हैं। बता दें जम्मू-कश्मीर में उधमपुर जिले में स्थित इस हिल रिसॉर्ट को काफी लोग पसंद करते हैं। ये जगह खासतौर से पैराग्लाइडिंग डेस्टिनेशन के रूप में जानी जाती है। सर्दियों के मौसम में बर्फबारी के बाद पटनीटॉप एक वंडरलैंड बन जाता है। यहां आप स्नोबोर्डिंग और स्कीइंग जैसी गतिविधियों का आनंद ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें- लंबी लड़कियों को मिलती है सबकी अटेंशन, जानें टॉल गर्लफ्रेंड या पत्नी होने के फायदे
