राष्ट्रपति के हाथों कल राजस्थान को मिलेगा 'संविधान पार्क', राजभवन में 11 बजे होगा लोकार्पण 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

जयपुर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मंगलवार को यहां राजभवन में नवनिर्मित संविधान पार्क का लोकार्पण करेंगी। इसके साथ ही राष्ट्रपति का राजभवन में कथौड़ी एवं सहरिया आदिवासी समूहों के साथ संवाद का भी कार्यक्रम है। 

ये भी पढ़ें- ‘भारत जोड़ो यात्रा’ 20 जनवरी को पहुंचेगी जम्मू-कश्मीर, 30 को श्रीनगर में ध्वजारोहण करेंगे राहुल

राजभवन के प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मंगलवार सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर यहां स्थापित मयूर स्तम्भ, फ्लैग पोस्ट, गांधी प्रतिमा प्रतिमा का अवलोकन करेंगी , उसके बाद वह वह संविधान पार्क का लोकार्पण एवं निरीक्षण करेंगी। कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी, नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री शांति धारीवाल भी मौजूद रहेंगे। 

उनके अनुसार राज्यपाल कलराज मिश्र की पहल पर राजस्थान देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जहां आमजन में संवैधानिक जागरूकता लाने के लिए राजभवन में संविधान उद्यान स्थापित किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार राजभवन में कार्यक्रम के बाद राष्ट्रपति शाम को सिरोही के आबू रोड पहुंचेंगी जहां वह ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित ''आध्यात्मिक सशक्तिकरण से स्वर्णिम भारत का उदय'' विषय पर आयोजित सम्मेलन का उद्घाटन करेंगी। राष्ट्रपति वहीं रात्रि विश्राम करेंगी करेंगी जबकि अगले दिन उनका पाली जिले में राष्ट्रीय स्काउट जम्बूरी का उद्घाटन करने का कार्यक्रम है। 

ये भी पढ़ें- राजधानी में NCC गणतंत्र दिवस शिविर शुरू, दो हजार से अधिक कैडेट शामिल

संबंधित समाचार