फुटबॉल खिलाड़ी Damar Hamlin का मैच के दौरान Cardiac arrest, अस्पताल में भर्ती 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

बफैलो बुल्स के 24 वर्षीय खिलाड़ी डमार हैमलिन सिनसिनाटी बेंगॉल्स के खिलाफ मैच के दौरान विपक्षी खिलाड़ी से टकराकर जमीन पर गिर गए

सिनसिनाटी। अमेरिका के फुटबॉल खिलाड़ी डमार हैमलिन की हृदय गति बीच मैच के दौरान रुकने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत नाजुक है।

अमेरिकी नेशनल फुटबॉल लीग (एनएफएल) में बफैलो बुल्स (Buffalo Bulls football) के 24 वर्षीय खिलाड़ी मंगलवार को सिनसिनाटी बेंगॉल्स के खिलाफ मैच के दौरान विपक्षी खिलाड़ी से टकराकर जमीन पर गिर गए। हैमलिन को 30 मिनट तक मैदान पर ही चिकित्सीय मदद प्रदान की गई, जिसके बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया।  एनएफएल ने एक घंटे के अंतराल के बाद मैच को रद घोषित कर दिया। 

बफैलो बुल्स ने एक बयान जारी कर हैमलिन की हृदय गति रुकने की पुष्टि की। साथ ही बयान में कहा गया कि उनके दिल ने मैदान पर ही धड़कना शुरू कर दिया था। हैमलिन के प्रतिनिधि जॉर्डन रूनी ने ट्विटर पर लिखा, "उसके दिल ने सामान्य रूप से काम करना शुरू कर दिया है। 

उन्होंने (डॉक्टरों) उसके गले के नीचे एक श्वास नली डालने के लिये उसे सुला दिया है। वे फिलहाल जांच कर रहे हैं। हम अग्रिम सूचना मिलते ही आप सभी तक पहुंचाते रहेंगे।" चोट के कारण एनएफएल खेलों को शायद ही कभी निलंबित किया जाता है। मैच में कमेंटेटरों ने बताया कि मैच का रद्द होना इस दुर्घटना की गंभीरता को दर्शाता है। 

ये भी पढ़ें :  WC के बाद जिन्हें हटाया, वही चेतन फिर बन सकते हैं चीफ सेलेक्टर! क्या है BCCI का मास्टर प्लान?

संबंधित समाचार