यूक्रेन में हवाई हमले की चेतावनी जारी, खेरसॉन और जापोरिज्जिया बजने लगे सायरन

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

कीव। यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध के बीच यूक्रेन के किरोवोह्राद, निकोलायेव, खार्किव और निप्रॉपेट्रोस क्षेत्रों में हवाई हमले की चेतावनी जारी की गई है। यूक्रेन के डिजिटल परिवर्तन मंत्रालय के ऑनलाइन हवाई हमले के अलर्ट मानचित्र के अनुसार यूक्रेन नियंत्रित खेरसॉन और जापोरिज्जिया हवाई हमले के सायरन भी बजने लगे।

 उल्लेखनीय है कि रूस के क्रीमियन ब्रिज पर यूक्रेन के हमले के दो दिन बाद 10 अक्टूबर, 2022 को रूस ने यूक्रेन के बुनियादी ढांचे पर हमला करना शुरू किया था। पूरे यूक्रेन में बिजली, रक्षा उद्योग, सैन्य कमान और संचार सुविधाओं पर हमले किए गए। 

वहीं यूक्रेन के प्रधानमंत्री डेनिस शमीहाल ने 15 नवंबर 2022 को हमलों के बाद कहा कि देश के लगभग आधे पावर ग्रिड में सेवा ठप है। वहीं, राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने गत दिसंबर में कहा कि अब यूक्रेनी पावर ग्रिड को पूरी तरह से बहाल करना असंभव है। 

ये भी पढ़ें:- अफगान अमेरिकियों ने तालिबान सरकार के फैसले का किया विरोध, लड़कियों की शिक्षा पर लगे प्रतिबंध को वापस लेने की मांग की

संबंधित समाचार