बिहार : केंद्रीय मंत्री रीजीजू ने बोधगया में ‘Dalai Lama Center for Tibetan and Indian Ancient Wisdom’ की रखी नींव

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

तिब्बती आध्यात्मिक नेता ने परियोजना का समर्थन करने के लिए केंद्र और बिहार सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हम सभी बुद्ध की शिक्षाओं के प्रति अपने लगाव के कारण यहां एकत्रित हुए हैं।

बोधगया/बिहार। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री किरेन रीजीजू ने बिहार के बोधगया में ‘दलाई लामा सेंटर फॉर तिब्बतन एंड इंडियन एंशियंट विज़डम’ की नींव रखी। तिब्बत के आध्यात्मिक नेता दलाई लामा भी इस मौके पर मौजूद थे। रीजीजू ने कहा कि यह प्राचीन भारतीय विचारधारा आदि के अध्ययन को बढ़ावा देने के लिए शिक्षा, अनुसंधान और अन्य कार्यक्रमों का संचालन करने वाला एक वैश्विक केंद्र होगा।

ये भी  पढ़ें:-दिल्ली में 16-17 जनवरी को भाजपा कार्यकारिणी की बैठक, नड्डा के कार्यकाल के विस्तार पर लग सकती है मुहर

मंत्री ने कहा कि दलाई लामा ने भारत को अपना घर बना लिया है और प्राचीन भारतीय चेतना को पुनर्जागृत करने के प्रति खुद को समर्पित किया है। तिब्बती आध्यात्मिक नेता ने परियोजना का समर्थन करने के लिए केंद्र और बिहार सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हम सभी बुद्ध की शिक्षाओं के प्रति अपने लगाव के कारण यहां एकत्रित हुए हैं। हम सभी शांति की कामना करते हैं, इसलिए हमें करुणा और किसी को कोई नुकसान न पहुंचाने के भाव को विकसित करने की जरूरत है।

ये भी  पढ़ें:-नशीले पदार्थ बेचनेे वालों की संपत्ति होगी जब्त, CM भगवंत मान ने दिए निर्देश

संबंधित समाचार