बरेली : जेल से छूटकर आए पिता ने मासूम बेटी को बनाया दरिंदगी का शिकार

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

बरेली, अमृत विचार। एक पिता ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी। उसने अपनी नौ साल की मासूत बच्ची के साथ दुष्कर्म कर डाला। इस हैवानियत में उसकी पत्नी ने भी साथ दिया। उसकी पत्नी मासूम की सौतेली मां है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पिता औऱ सौलती मां को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें:-बरेली : न्यू ईयर के दिन नाबालिक से गैंगरेप, आरोपियों पर कार्यवाही न होने पर पीड़िता के भाई ने फूंका घर 

कोरोना काल में जेल से छूटकर आए पिता ने नौ साल की अपनी सगी बेटी के साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं मासूम की सौतेली मां भी इस अपराध में सहभागी बनी। बच्ची की चीख न निकल सके, इसके लिए सौतेली मां मासूम का मुंह दबाए रही।

हल्द्वानी जेल से छूटकर आया था आरोपी
बुधवार सुबह परिवार के अन्य लोगों को मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने खुद ही पुलिस को सूचना दी, दुराचार करने वाले का नाम राजेश है, वह केसर मिल रेलवे फाटक के पास जूते की मरम्मत करने की दुकान लगाता है, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उसे पहले घर ले गई और अपराध में सहभागी बनी उसकी पत्नी को भी हिरासत में लिया। दोनों को पुलिस थाने लेकर आई है। आरोपी राजेश के विरुद्ध हल्द्वानी और बरेली में भी पास्को एक्ट में रिपोर्ट दर्ज है। कोरोना काल में ही हल्द्वानी जेल से छूटकर आने की बात कही गई है।

ये भी पढ़ें:-बरेली: तीन सौ बेड अस्पताल को घोटालों की बीमारी क्यों है... जांच होगी

संबंधित समाचार