बाजपुर: चीनी मिल में रिक्त पद भरने की मांग
बाजपुर, अमृत विचार। प्रथम सहकारी चीनी मिल में वर्षों से सैंकड़ों पद रिक्त होने के बाद भी उनकी भरपाई नहीं किए जाने से युवाओं में रोष व्याप्त है। वहीं, पालिकाध्यक्ष गुरजीत सिंह गित्ते ने समर्थकों के साथ मिल के प्रधान प्रबंधक के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है।
गुरुवार को नगरपालिकाध्यक्ष गुरजीत सिंह गित्ते की अगुवाई में कुछ युवा व समर्थक एकत्रित होकर सहकारी चीनी मिल के प्रशासनिक भवन जा पहुंचे और वहां मौजूद मिल के प्रधान प्रबंधक हरवीर सिंह से मुलाकात कर चीनी मिल में रिक्त चल रहे सैंकड़ों पदों पर स्थानीय बेरोजगारों को नियुक्ति दिए जाने एवं मृतक आश्रितों के समायोजन की मांग की गई। साथ ही मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जीएम हरवीर सिंह को सौंपा गया।
चेयरमैन ने कहा कि स्थानीय बेरोजगार काफी समय से रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं, उनको चीनी मिल बाजपुर में रिक्त पदों पर तैनाती दी जानी चाहिए। उन्होंने चेतानी देते हुए कहा कि यदि जल्द मांग पूरी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर सभासद जगतजीत सिंह, मो.आसिफ, व्यापारी नेता संजय रूहेला, नत्था सिंह धवन, बंशीधर मिश्रा, हरजिंदर सिंह, जुबेर अली, राजू, सुरेंद्र, वाजिद अली, पिंटू, वसीम, सुनील, राजू सिंह, विवेक पांडेय, भारत भूषण, नंदलाल यादव आदि मौजूद थे।
