बरेली: ... क्योंकि सरकारी दफ्तरों में सर्दी कुछ ज्यादा है

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। कड़ाके की सर्दी वैसे तो सभी को प्रभावित कर रही है लेकिन आम आदमी से ज्यादा सरकारी मशीनरी इससे प्रभावित हो रही है। इसका अंदाजा तब हुआ जब बृहस्पतिवार को डीएम के आदेश पर तीनों एडीएम ने 20 विभागों के दफ्तरों में छापा मारा। इन विभागों में 57 कर्मचारी नदारद मिले। पीडब्ल्यूडी के प्रांतीय और निर्माण खंड में 55 में से 33 कर्मचारियों को गैरहाजिर देखकर अफसर हैरान रह गए। गैरहाजिर कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के साथ उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। डीएम को रिपोर्ट भी भेजी गई है।

ये भी पढ़ें- बरेली: तमंचे के साथ वीडियो वायरल करने वाला गिरफ्तार

डीएम शिवाकांत द्विवेदी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पूनिया, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष बहादुर सिंह और अपर जिलाधिकारी नगर डॉ. आरडी पांडेय ने सुबह 10 बजे के बाद अलग-अलग विभागों के दफ्तरों पर छापे मारने शुरू किए। एडीएम वित्त एवं राजस्व ने पीडब्ल्यूडी के प्रांतीय और निर्माण खंड के साथ विकास भवन के जिला कृषि अधिकारी, जिला दिव्यांगजन कार्यालय, डीसी मनरेगा, जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालयों का निरीक्षण किया। इन दफ्तरों में 47 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। सभी विभागों के उपस्थिति रजिस्टर उन्होंने कब्जे में ले लिए।

एडीएम सिटी ने जिला अस्पताल, कृषि विभाग समेत कई विभागों में उपस्थिति की जांच की। जिला अस्पताल में तीन कर्मचारी अनुपस्थित मिले। एडीएम प्रशासन ने डीआईओएस, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, गन्ना उप आयुक्त के कार्यालय का निरीक्षण किया। बीएसए और डीआईओएस दफ्तर में तो कर्मचारियों की उपस्थिति शत-प्रतिशत थी लेकिन गन्ना विभाग के दफ्तरों में सात कर्मचारी गैरहाजिर मिले। तीनों अधिकारियों ने निरीक्षण आख्या बनाकर डीएम को भेज दी है। इसमें सभी गैरहाजिर कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने की संस्तुति की गई है।

न गन्ना उपायुक्त मिले न पहली जनवरी के बाद उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर
गन्ना विभाग के कार्यालय में एडीएम प्रशासन ऋतु पूनिया के निरीक्षण के दौरान गन्ना उपायुक्त भी गैरहाजिर मिले। उपस्थिति रजिस्टर की जांच की गई तो एक जनवरी के बाद उस पर उनके हस्ताक्षर भी नहीं थे। माना गया कि बगैर अवकाश लिए वह कार्यालय नहीं आ रहे हैं। बता दें कि डीएम ने विभागों का रियल्टी चेक कराने का कार्यक्रम पूरी तरह गोपनीय रखा। निरीक्षण के लिए जो चिट्ठी अफसरों को जारी की गई, वह सीधे कार्यालयों में भेजने के बजाय व्यक्तिगत तौर पर भेजी गई। ताकि जिन विभागों का निरीक्षण होना है, वहां किसी को भनक न लगने पाए।

अफसरों की खुशामद करने कलेक्ट्रेट पहुंचे स्टेनो
तीनों एडीएम के निरीक्षण के बाद गैरहाजिर पाए गए कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। उन्हें जब पता चला कि उपस्थिति रजिस्टर कलेक्ट्रेट चले गए हैं तो वे घबरा गए और अपनी अनुपस्थिति बचाने के लिए कलेक्ट्रेट के चक्कर काटने लगे। लोनिवि के प्रांतीय खंड के स्टेनो एडीएम वित्त एवं राजस्व कार्यालय तक पहुंच गए लेकिन उनकी फरियाद वहां किसी ने नहीं सुनी।

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बिथरी ब्लॉक और सीएचसी देखी
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर प्रत्यूष पांडेय ने सुबह 10 बजे बिथरी ब्लॉक कार्यालय का निरीक्षण किया। यहां कई खामियां मिलीं। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और थाने का निरीक्षण किया। एसडीएम ने व्यवस्थाएं सुधारने के सख्त निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें- बरेली: जाम से निजात दिलाने को बनी बैरिकेडिंग के नीचे से निकल रहे लोग

 

संबंधित समाचार