चित्रकूट : 15 साल बाद जेल से रिहा हुआ राधे, बोला- बहुत अच्छा लग रहा

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, चित्रकूट। दस्यु ददुआ गिरोह में दूसरे नंबर की हैसियत रखने वाले राधे उर्फ सूबेदार पटेल के परिवार के लिए नया वर्ष शुभ साबित हुआ। राधे की लगभग पंद्रह साल बाद सोमवार को रगौली स्थित जिला जेल से रिहाई हुई। सपहा निवासी राधे की रिहाई के समय उसका पुत्र और अन्य लोग मौजूद थे।

एसटीएफ के हाथों मारे गए दस्यु सरगना शिवकुमार उर्फ ददुआ का दस्यु राधे उर्फ सूबेदार दाहिना हाथ माना जाता था। मप्र पुलिस ने लगभग पंद्रह साल पहले उसको गिरफ्तार किया था। उप्र और मप्र में दर्जनों आपराधिक वारदातों में आरोपी रहा दस्यु राधे पहले मंडल कारागार में और फिर यहां रगौली में जिला कारागार बनने के बाद से बंद था। सोमवार को न्यायालय से परवाना जाने के बाद उसे जिला कारागार से रिहा किया गया।

  कारागार के बाहर राधे के पुत्र शीतलपुर प्रधान अरिमर्दन सिंह समेत कई लोग उसको घर ले गए। इसके पूर्व पत्रकारों से बातचीत में दस्यु राधे ने कहा कि वह अब लंबे समय बाद परिवार के साथ समय बिताएगा और बाद में भविष्य के संबंध में सोचेगा।

जब उससे पूछा गया कि पंद्रह साल बाद जेल से निकले कैसा लग रहा है, स्वाभाविक जवाब दिया, बहुत अच्छा लग रहा है। राजनीति में जाने के संबंध में पूर्व दस्यु ने कहा कि समाजसेवा राजनीति से की जा सकती है। इस दौरान उसने अपने दस्यु जीवन की यादें भी संक्षेप में साझा कीं। अपने ऊपर लगाए गए मामलों को भी राधे ने फर्जी बताया।

यह भी पढ़ें:-हमीरपुर : खड़े ट्रक में पीछे से टकराई बाइक, एक की मौत चचेरा भाई गंभीर