हमीरपुर : खड़े ट्रक में पीछे से टकराई बाइक, एक की मौत चचेरा भाई गंभीर
अमृत विचार हमीरपुर। थाना क्षेत्र के बिहूनी गांव से त्रियोदशी कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थाना बिवांर के महेरा निवासी बाइक सवार चचेरे भाई सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसे। हादसे में एक की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
महेरा प्रधान रामकिशोर निषाद ने बताया कि गांव निवासी सत्यम पुत्र श्यामा केवट और उसका चचेरा भाई रामकिशोर पुत्र छंगा केवट रिश्तेदारी में बिहुंनी गांव त्रयोदशी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। बताया बिंहुंनी से वापस लौटते समय खड़े ट्रक में पीछे जा भिड़े। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों बाइक सवार शराब के नशे में थे। सत्यम नशे की हालत में बाइक चला रहा था और पीछे चचेरा भाई रामकिशोर बैठा था।
दोनों बाइक सवार हमीरपुर की ओर चले ही थे कि सामने खड़े ट्रक में पीछे जा घुसे। दोनों हेलमेट नहीं लगाए थे। जबकि पीछे बैठा रामकिशोर हेलमेट हाथ में लिए था। टक्कर होते ही आसपास के लोग दौड़ पड़े और 102 एंबुलेंस को फोन कर सीएससी मुस्करा पहुंचाया। जहां पर उपचार के दौरान सत्यम ने दम तोड़ दिया। चचेरे भाई रामकिशोर का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात डॉ विपिन राजपूत ने बताया कि एंबुलेंस द्वारा गंभीर हालत में दोनों को सीएससी लाया गया था। जिसमें इलाज के दौरान सत्यम की मौत हो गई। जबकि दूसरे घायल रामकिशोर को जिला अस्पताल रेफर किया है। मृतक सत्यम अपने पीछे पत्नी व दूधमुंही बच्ची को रोता बिलखता छोड़ गया है। सत्यम अपने मां-बाप का इकलौता लड़का था।
यह भी पढ़ें:-भाजपा नेता ने भर्ती पर रोक लगाने के लिए सीएम को लिखा पत्र
