भाजपा नेता ने भर्ती पर रोक लगाने के लिए सीएम को लिखा पत्र
अमृत विचार, लखनऊ । डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में नर्सिंग ऑफिसर ग्रेड-2 के 40 पदों पर होने वाले साक्षात्कार को निरस्त करने की मांग भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष ने की है। उपाध्यक्ष वेद प्रकाश ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस भर्ती के लिए जारी विज्ञप्ति को निरस्त करने की मांग की है।
बताया जा रहा है कि भाजपा युवा मोर्चा महानगर के पूर्व उपाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि लोहिया संस्थान में नर्सिंग ऑफिसर ग्रेड – 2 के 40 पदों पर रिटायर्ड लोगों के आवेदन मांगे गये हैं। जिसका 10 जनवरी को साक्षात्कार होना है। यह तब हो रहा है भाजपा सरकार युवाओं को बेहतर रोजगार तथा जीवन यापन के उचित साधन उपलब्ध कराने के लिए काम कर रही हैँ।
इससे पहले भी कुछ तैनाती लोहिया संस्थान में हुई हैं,वहीं अब 40 नर्सिंग ऑफिसर की भर्ती रिटायर्ड लोगों के लिए जारी करके आवेदन मांगा गया है। इतना ही नहीं जहां एक तरफ आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारियों को 16000 प्रति माह वेतन दिया जा रहा है वही इस विज्ञप्ति में वेतनमान 61000 के करीब निर्धारित हुआ है।
रिटायर्ड लोग एक तरफ पेंशन ले रहे हैं साथ ही 60 हजार से अधिक वेतन भी पायेंगे, वहीं युवा कम पैसे में काम करे। यह कहां का न्याय है। इसके अलावा 60 साल से अधिक उम्र का व्यक्ति काम करने में कितना सक्षम होगा। यह भी सोचने का विषय है। ऐसे में इस विज्ञप्ति को निरस्त कर उचित कार्रवाई करने की मांग की गई है।
यह भी पढ़ें:-सुल्तानपुर : दो बाइक भिड़ी, एक की मौत, दो का चल रहा इलाज
