द्रमुक ने राज्यपाल के भाषण को बाधित कर किया सदन को शर्मसार: भाजपा

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

चेन्नई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तमिलनाडु इकाई ने आज कहा कि राज्य में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) ने विधानसभा में राज्यपाल आरएन रवि के अभिभाषण को बाधित कर सदन को शर्मसार किया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के.अन्नामलाई ने कहा कि राज्यपाल को सत्य से परे भाषण को पढ़ने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें - दिल्ली: गहलोत ने दी कोविड के दौरान जान गंवाने वाले DTC चालक के परिवार को एक करोड़  की सहायता 

उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, “आज, द्रमुक और उनके गठबंधन सहयोगियों ने विधानसभा सत्र के पहले दिन फ्रिंज तत्वों की तरह काम किया। क्षुद्र राजनीतिक लाभ के लिए सरकार ने माननीय राज्यपाल थिरु आरएन रवि अवर्गल के भाषण को बाधित करके सदन को बदनाम किया।” उन्होंने कहा कि द्रमुक के गठबंधन सहयोगियों ने प्रदर्शन किया और माननीय राज्यपाल के भाषण शुरू करने से पहले ही लड़ने के लिए तैयार थे।

उन्होंने कहा, “राज्य के माननीय राज्यपाल को एक तैयार भाषण पढ़ने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता है जिसका संदर्भ सच्चाई से परेे हो। राज्य ने हाल के दिनों में पेट्रोल बम विस्फोट और एक आत्मघाती बम विस्फोट देखा। उन्होंने कहा कि द्रमुक को याद दिलाया जाना चाहिए कि राज्यपाल के भाषण में ‘द्रविड़ियन मॉडल’ जैसे शब्दों का उल्लेख करना उनकी पार्टी का कार्यक्रम नहीं है और अभी भी उनसे इसे पढ़ने की उम्मीद है।”

उन्होंने कहा, “माननीय राज्यपाल से राज्य में शांति और अक्षोभ संदर्भित करने की उम्मीद करना एक मजाक के अलावा और कुछ नहीं है। माननीय राज्यपाल ने हमारे मछुआरों के प्रत्यावर्तन पर केंद्र सरकार के प्रयासों को भी शामिल किया, जिसे तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के अपने प्रयास के रूप में दिखाना आश्चर्यजनक है।” उन्होंने आरोप लगाया कि विधानसभा अध्यक्ष एम. अप्पावु ने तटस्थता नहीं रखी और इसे तुष्टिकरण के रूप में देखा।

ये भी पढ़ें - संसद की नयी इमारत हो जाएगी जनवरी के अंत तक तैयार: सरकारी सूत्र

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

थलपति विजय की आखिरी फिल्म का धांसू पोस्टर जारी, हिंदी में होगी रिलीज ...एक दूसरे को टक्कर देते नजर आयेगें विजय-बॉबी देओल 
क्रिसमस-नववर्ष से पहले हरिद्वार में बड़ा सुरक्षा अभियान:SSP के आदेश पर रुड़की में होटल-रेस्टोरेंट का फायर ऑडिट, लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई
कनाडा में भारतीय नागरिक की हत्या, 30 साल की हिमांशी खुराना की मौत पर इंडियन एंबेसी ने कही ये बात 
स्वास्थ्य विज्ञान और अभियंत्रण विश्वविद्यालयों में मिलेगी हाई-लेवल तकनीकी शिक्षा : सीएम नीतीश
Year Ender 2025 Indian Archery: शीतल देवी का रहा शानदार प्रदर्शन, कंपाउंड की मजबूती लेकिन रिकर्व खिलाड़ियों ने किया निराश