दिल्ली: गहलोत ने दी कोविड के दौरान जान गंवाने वाले DTC चालक के परिवार को एक करोड़ की सहायता
नई दिल्ली। दिल्ली के राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने कोविड महामारी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले एक डीटीसी चालक के परिवार को सोमवार को एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि सौंपी। रामनाथ दिल्ली परिवहन निगम में चालक थे और वह खानपुर बस डिपो में तैनात थे। उन्होंने 16 -17 अप्रैल, 2022 की दरम्यानी रात को रात्रि ड्यूटी की थी और वह जांच में कोविड संक्रमित निकले थे।
ये भी पढ़ें - संसद की नयी इमारत हो जाएगी जनवरी के अंत तक तैयार: सरकारी सूत्र
उन्हें मूलचंद अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां 18 मई को उन्होंने दम तोड़ दिया था। उनके परिवार में पत्नी और तीन बेटे हैं। उनके परिवार को सहायता प्रदान करते हुए गहलोत ने कहा, ‘‘ मैं अच्छी तरह समझता हूं कि कोई भी रकम किसी के चले जाने की क्षतिपूर्ति नहीं कर पायेगी लेकिन यह वित्तीय सहायता इन कोरोना योद्धाओं द्वारा दिये गये बलिदान के प्रति श्रद्धांजलि देने का दिल्ली सरकार का यह तरीका है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ हमें कोरोनों योद्धाओं पर गर्व हैं जिन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की सेवा की। हम आश्वासन देते हैं कि दिल्ली सरकार हमेशा आपकी मदद के लिए खड़ी रहेगी। हम उन कोरोना योद्धाओं के प्रति अपना आभार प्रकट करना चाहेंगे जिन्होंने अपनी जान जोखिम में डालते हुए लोगों की सेवा की।
ये भी पढ़ें - बिहार की सुहानी ने रचा इतिहास, राष्ट्रीय रोड साइकिलिंग चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण
