बिहार की सुहानी ने रचा इतिहास, राष्ट्रीय रोड साइकिलिंग चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

पटना। साइकिलिंग फेडेरेशन ऑफ इंडिया की 27वीं राष्ट्रीय रोड साइकिलिंग चैंपियनशिप में बिहार की सुहानी कुमारी ने स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है।

ये भी पढ़ें - PM मोदी ने की सूरीनाम और गुयाना के राष्ट्रपतियों से बातचीत 

साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव डॉ. कौशल किशोर सिंह ने सोमवार को यहां बताया कि 07 जनवरी से 10 जनवरी 2023 तक नासिक (महाराष्ट्र) में साइकिलिंग फेडेरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 27वीं राष्ट्रीय रोड साइकिलिंग चैंपियनशिप के आज तीसरे दिन बिहार की सुहानी कुमारी ने सब जूनियर मास्टर्स बालिका वर्ग के 30 किलोमीटर में स्वर्ण पदक हासिल किया है।

उन्होंने बताया कि सुहानी ने पिछले वर्ष राष्ट्रीय रोड साइकिलिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था। डॉ. सिंह ने बताया कि सुहानी ने लगातार दूसरे वर्ष मेडल हासिल किया है। सुहानी बिहार की पहली बालिका है, जिसने राष्ट्रीय रोड साइकिलिंग चैंपियनशिप गोल्ड मेडल जीत कर इतिहास रचा है।

सुहानी को स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के संरक्षक रमेश चंद्र दुबे, उपाध्यक्ष विक्रम आदित्य, कोषाध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद, कोच ए. के. लुइस, केशव कुमार पाण्डेय, विजय शंकर, सिद्धार्थ वर्मा, सतीश कुमार, संजय कुमार वर्मा, श्याम कुमार झा और तेज नारायण ने बधाई दी है।

ये भी पढ़ें - दूरदर्शन: हिसार बचाओ संघर्ष समिति के धरने का पांचवां दिन, समर्थन देने वालों का लगा तांता

संबंधित समाचार