लखनऊ: University Day पर बीबीएयू में LLB छात्रा से छेड़छाड़, जमकर हुआ बवाल 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी में बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय में मंगलवार देर रात जमकर बवाल हुआ। यहां एलएलबी की एक छात्रा से दुसरे डिपार्टमेंट के एक छात्र ने छेड़छाड़ की। इस दौरान उसने छात्रा पर हमला भी किया। इसको लेकर छात्र बिफर गए और परिसर में जमकर हंगामा काटा। मौके पर पहुंची आशियाना थाने की पुलिस ने स्थिति को काबू में किया।        

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान LLB फर्स्ट ईयर की छात्रा के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आने के बाद स्टूडेंट्स में जबरदस्त आक्रोश दिखा। गुस्साए स्टूडेंट्स की फैकल्टी में नोकझोंक हुई। यहां सुनवाई नहीं होते देखकर स्टूडेंट्स ने कुलपति आवास का घेराव किया। मौके पर ही प्रशासनिक अफसरों के साथ बहस होती दिखी। आरोप हैं कि विश्वविद्यालय के हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट के एक छात्र ने LLB फर्स्ट ईयर की छात्रा के साथ छेड़छाड़ की थी।

स्टूडेंट्स की मांग थी कि तत्काल प्रभाव से आरोपी छात्र को विश्वविद्यालय से निष्कासन का आदेश जारी किया जाए। हालात बिगड़ते देख कुलपति प्रो.संजय सिंह ने जांच के आधार पर कार्रवाई करने का भरोसा दिया। पहले स्टूडेंट्स इस पर नहीं माने पर कुलपति के आश्वासन पर छात्रों ने रात करीब 12 बजे प्रदर्शन खत्म किया। 

ये भी पढ़ें - लखनऊ : धीमी ही सही, कसने लगा पूर्व मंत्री पर भी शिकंजा 

संबंधित समाचार