सीतारमण और ब्रिटेन के वित्त मंत्री ने द्विपक्षीय व्यापार, जी-20 पर की बातचीत
नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और ब्रिटेन के वित्त मंत्री प्रमुख जेरेमी हंट ने बुधवार को द्विपक्षीय निवेश और व्यापार मुद्दों पर बातचीत की। दोनों नेताओं ने जी-20 से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की। इस समय भारत जी-20 का अध्यक्ष है। वित्त मंत्रालय ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और ब्रिटेन के वित्त मंत्री जेरेमी हंट ने आज टेलीफोन पर बातचीत की। दोनों पक्षों ने जी-20, द्विपक्षीय निवेश, व्यापार और आपसी हितों से जुड़े अन्य मुद्दों पर चर्चा की।’
ये भी पढ़ें- Global Investors Summit : PM Modi बोले- IMF भारत को वैश्विक अर्थव्यवस्था में एक उज्ज्वल स्थान के रूप में देखता
