कोविड-19 महामारी ने भारत में विनिर्माण क्षेत्र को बहुत अधिक प्रभावित किया: अध्ययन

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

नई दिल्ली। कोविड-19 ने भारत के विनिर्माण क्षेत्र को बहुत अधिक प्रभावित किया है। यह बात एक अध्ययन में कही गई है। महामारी के प्रभाव को मापने के पिछले प्रयासों में अधिकांशत: केवल एक ही आयाम देखा गया, जैसे कि सकल घरेलू उत्पाद या देश की बेरोजगारी दर। ‘पीएलओएस वन’ में प्रकाशित नवीनतम अध्ययन में अमेरिका, ब्राजील, भारत, स्वीडन, न्यूजीलैंड और इज़राइल समेत कई देशों में सामाजिक, आर्थिक तथा राजनीतिक जैसे विभिन्न क्षेत्रों में महामारी के प्रभाव का पता लगाया गया।

यह भी पढ़ें- Jammu and Kashmir: बालटाल-जोजिला के पास भारी हिमस्खलन, Video देखकर सिहर उठेंगे आप

अमेरिका स्थित लॉस अलामोस नेशनल लैबोरेटरी से संबंद्ध सारा डेल वैले ने कहा, ‘‘देशों में महामारी के प्रभाव को लेकर पूर्व में विशेषज्ञों द्वारा जताए गए अनुमानों में हमें विसंगतियां देखने को मिलीं।’’ शोधकर्ताओं ने पाया कि महामारी से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र भी अलग-अलग देशों में अलग-अलग हैं।

अध्ययन से पता चलता है कि अमेरिका और स्वीडन में मानव स्वास्थ्य, लोक प्रशासन और रक्षा क्षेत्र पर बहुत अधिक प्रभाव पड़ा, जबकि ब्राजील और भारत में विनिर्माण क्षेत्र पर अत्यधिक प्रभाव पड़ा। शोधकर्ताओं के अनुसार, निर्माण क्षेत्र सभी देशों में मध्यम स्तर पर, या फिर बहुत अधिक प्रभावित हुआ।

उन्होंने कहा कि अन्य देशों के विपरीत, खुदरा व्यापार - मोटर वाहनों और मोटरसाइकिलों को छोड़कर-अन्य क्षेत्रों के सापेक्ष भारत में बहुत अधिक प्रभावित हुआ। डेल वैले ने कहा, "हमने पाया कि इन देशों में लोगों ने सख्त कोविड नीतियों के प्रति काफी अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दी।" 

यह भी पढ़ें- आप के बैंक खातों से लेनदेन पर रोक लगाई जानी चाहिए, पार्टी नेताओं की सम्पत्ति कुर्क हो: BJP

संबंधित समाचार