देहरादून: पटवारी पेपर लीक मामले युवाओं में गुस्सा, मुख्य आरोपी समेत पांच लोग गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Babita Patwal
On

देहरादून, अमृत विचार। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की आठ जनवरी को हुई पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने की खबर से युवाओं का गुस्सा फूट पड़ा है। हरिद्वार रुड़की सहित प्रदेशभर के अलग-अलग हिस्सों से युवाओं ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के कार्यालय के बाहर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा काटा। इस दौरान पुलिस को लोगों को हटाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। कई लोगों की पुलिस के साथ तीखी झड़प भी हुई।

पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा पेपर लीक होने के बाद से प्रदेशभर में युवाओं में आक्रोष बढ़ता जा रहा है। लगातार परीक्षाओं में धांधली की खबरें सामने आने से युवाओं में निराशा है। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध में जमकर हंगामा काटा। वहीं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी राज्य सरकार का पुतला फूंका। बैरियर तोड़कर प्रदर्शनकारी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के कार्यालय में घुसने की कोशिश करते दिखाई दिए। यहां से लोगों को हटाने में पुलिस के भी पसीने छूट गए। 
 
बता दें कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की आठ जनवरी को हुई पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया। पेपर आयोग के ही अति गोपन विभाग के अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी ने पत्नी के साथ मिलकर लीक कराया। एसटीएफ ने अनुभाग अधिकारी, पत्नी समेत पांच को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके पास से परीक्षा सामग्री और 41.50 लाख रुपये बरामद हुए हैं। आयोग ने आरोपी अनुभाग अधिकारी को निलंबित करते हुए पटवारी भर्ती परीक्षा रद्द कर दी है। अब यह परीक्षा 12 फरवरी को दोबारा होगी।

आयोग की आठ जनवरी को हुई पटवारी लेखपाल परीक्षा के लिए 1,58,210 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें से 1,14,071 ने परीक्षा दी थी। यह परीक्षा आयोग ने प्रदेश में 498 केंद्रों पर कराई थी।

संबंधित समाचार