रुद्रपुर: पांच पेटी अंग्रेजी शराब के साथ 1.29 लाख रुपये बरामद, दो गिरफ्तार
रुद्रपुर, अमृत विचार। देर रात चैकिंग के दौरान पुलिस ने लग्जरी कार सवारों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पांच अंग्रेजी शराब की पेटियां और लाखों की नगदी बरामद की। संतोषजनक जवाब नहीं देने पर पुलिस ने कार सवारों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार 12 जनवरी की देर शाम को दारोगा विकास रावत पुलिस टीम के साथ सिडकुल ढाल पर होटल ढाबों की चेंकिग कर रहे थे कि सामने से लग्जरी कार आती हुई दिखाई दी। पुलिस को देख कार सवार वापस भागने की कोशिश करने लगे। तो पुलिस ने कार सवारों को घेराबंदी कर पकड़ लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने अप ना नाम जसदीप सिंह निवासी हरसू नगला थाना बहेड़ी और अर्जुन सिंह बताया। कार की तलाशी लेने पर कार के अंदर से सिग्नेचर ब्रांड की तीन और आरएस ब्रांड की दो पेटियां बरामद हुई। जब कार सवारों से शराब का परिवहन करने का कारण पूछा गया, तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। तो पुलिस ने पकड़े गए अरोपियों की तलाशी ली, तो दोनों के पास से 1 लाख 29 हजार रुपये बरामद किए। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
