खटीमाः उत्तरायणी कौतिक लालकोठी के आगाज पर रंगारंग कार्यक्रमों की धूम

खटीमाः उत्तरायणी कौतिक लालकोठी के आगाज पर रंगारंग कार्यक्रमों की धूम

खटीमा, अमृत विचार। मकर संक्रांति पर तराई के भारत-नेपाल सीमा पर लालकोठी में शारदा नहर के किनारे प्रमुख उत्तरायणी कौतिक का शनिवार को आगाज हुआ। मकर संक्राति पर रविवार को सुबह से ही पावन शारदा के जल में स्नान, जनेऊ, मुंडन, पूजन से माहौल भक्ति में डूबा रहेगा। पहले दिन स्कूली बच्चों ने रंगा रंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से मनमोहा। 
बता दें कि कोरोना काल में लालकोठी शिव मंदिर में शारदा नहर के किनारे मकर संक्रांति पर लगने वाला प्रमुख उत्तरायणी कौतिक भी दो वर्ष से प्रभावित होता रहा था। उत्तरायणी कौतिक लालकोठी कमेटी की ओर से दो दिनी कौतिक को लेकर उत्साह है।

परिक्रमा के बाद मेले का आगाज हुआ

शनिवार को सुबह शिव मंदिर व बाली चंद मंदिर की पूजा व परिक्रमा के बाद मेले का आगाज हुआ। मुख्य अतिथि उप नेता प्रतिपक्ष व विधायक भुवन कापड़ी ने फीता काटकर शुभारंभ किया। 

विधायक कापड़ी ने मेला स्थल में स्टेज पर शेड निर्माण का आश्वासन दिया। इसके बाद एक के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मची। देहरादून से लोक कलाकारों की टीम के साथ ही क्षेत्र के सिटी कान्वेंट स्कूल, सरस्वती एकेडमी बिगराबाग, आदर्श शिक्षा निकेतन आलाबिरदी, गायत्री स्कूल, नव चेतना स्कूल श्रीपुर बिचवा, भूमिका जागरण की टीम ने रंगारंग कार्यक्रमों से जनसमूह को मंत्रमुग्ध किया।


इधर, मकर संक्रांति पर्व के रविवार तड़के सुबह 3 बजे से आरंभ होने पर धार्मिक आयोजन मुंडन, जनेऊ संस्कार, गंगा स्नान आदि अन्य धार्मिक कार्य रविवार को होंगे। इसके लिए कमेटी की ओर से नगर पालिका के सहयोग से जेसीबी मशीन व सफाई कर्मियों की मदद से घाटों की सफाई की गई।

मेले में रविवार को मंकर संक्रांति भी अधिक गहमा-गहमी होने को लेकर कमेटी अलर्ट मोड़ पर है। इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह खोलिया, संयोजक राम सिंह जेठी, नवीन बोरा, बसंत जोशी, देवेंद्र कन्याल, पूरन जोशी, देव सिंह धामी, राजू विदेशी समेत अनेक लोग मौजूद रहे।