Road Accident in Bangladesh : बांग्लादेश में एंबुलेंस और ट्रक की भिडंत, 6 लोगों की मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

ढाका। बांग्लादेश की राजधानी ढाका से करीब 101 किलोमीटर दक्षिण में शरीयतपुर जिले में मंगलवार तड़के एक एंबुलेंस और ट्रक की टक्कर से छह लोगों की मौत हो गई। अग्निशमन सेवा और नागरिक सुरक्षा उप निदेशक मोहम्मद सेलिम मिया ने बताया कि दुर्घटना स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 04:20 बजे उस समय हुई , जब ढाका जा रही एंबुलेंस की घने कोहरे के बीच खराब दृश्यता के कारण सीएनजी ट्रक से टक्कर हो गयी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चालक समेत सभी छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में मरीज और एंबुलेंस चालक और एक सहायक शामिल हैं। उनकी तात्कालिक रूप से पहचान नहीं की जा सकी है। बचावकर्मियों का कहना है कि क्षतिग्रस्त एंबुलेंस से शवों को निकालने के लिए उन्हें घंटों तक मशक्कत करनी पड़ी।

बांग्लादेश में खराब राजमार्गों, खराब रखरखाव वाले वाहनों, अयोग्य चालकों द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघन और यातायात विभाग द्वारा निगरानी की कमी के कारण विश्वभर में सड़क दुर्घटनाओं के मामलों में यहां की मृत्यु दर अधिक है। स्थानीय संगठन बंगलादेश पैसेंजर्स वेलफेयर एसोसिएशन की एक रिपोर्ट के अनुसार 2022 में देश भर में 7,617 सड़क, रेलवे और जलमार्ग दुर्घटनाओं में कुल 10,858 लोग मारे गये और 12,875 अन्य घायल हुए थे।

पूर्वी यूक्रेन में कई क्षेत्रों में हवाई हमले की चेतावनी जारी 
पूर्वी यूक्रेन के खार्किव, निप्रॉपेट्रोस, सुमी, पोल्टावा और किरोवोह्राद क्षेत्रों में हवाई हमले की चेतावनी जारी की गई है। यह जानकारी यूक्रेन डिजिटल परिवर्तन मंत्रालय के ऑनलाइन हवाई हमले के अलर्ट मानचित्र के अनुसार दी गई है। रूस के ज़ापोरिज़्ज़िया क्षेत्र के कीव नियंत्रित हिस्से में भी हवाई हमले के सायरन बजने लगे। रूस के क्रीमियन पुल पर यूक्रेन के आतंकवादी हमले के दो दिन बाद गत वर्ष 10 अक्टूबर को रूस ने यूक्रेन के बुनियादी ढांचे पर हमला करना शुरू कर दिया था और यूक्रेन में बिजली, रक्षा उद्योग, सैन्य कमान और संचार सुविधाओं पर हमले किए गए। यूक्रेन के प्रधानमंत्री डेनिस शिम्हाल ने गत वर्ष 15 नवंबर को हमलों के बाद कहा कि देश के लगभग आधे पावर ग्रिड को सेवा से बाहर कर दिया गया था। राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने दिसंबर 2022 में कहा कि अब यूक्रेन के पावर ग्रिड को पूरी तरह से बहाल करना असंभव है। 

ये भी पढ़ें :  चीन में जन्म दर गिरने के साथ आबादी घटी, 60 साल में पहली बार हुआ ऐसा

संबंधित समाचार