Road Accident in Tehri: टिहरी में दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में गिरी कार, तीन लोंगो की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On


टिहरी, अमृत विचार। उत्तराखंड में टिहरी जिले के नरेंद्रनगर में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया। आगराखाल-कुसरेला सड़क मार्ग पर सलडोगी के पास एक अल्टो कार खाई में गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, घटना सुबह करीब 11.30 बजे की है। कार में तीन लोग ही सवार थे। तीनों लोग आगराखाल से कखील गांव जा रहे थे। तभी सलडोगी के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।

सूचना मिलते ही एसडीआरएफ ढालवाला की टीम घटनास्थल पहुंची। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने कार में सवार तीन लोगों की मौत की पुष्टि की है। तीनों मृतक टिहरी जिले के रहने वाले थे। मरने वालों में 52 वर्षीय दीवान सिंह पुत्र सुन्दर सिंह, 37 वर्षीय सतीश सिंह पुत्र जगत सिंह और 57 वर्षीय कुँवर सिंह पुत्र शेर सिंह शामिल थे। 

यह भी पढ़ें- Joshimath Crisis: एशिया का सबसे लंबा औली रोपवे पर संकट, मेन स्टेशन कंपाउंड की जमीन फटी - Amrit Vichar

संबंधित समाचार