मेरठ: गैंगरेप पीड़िता को लेकर SSP कार्यालय पहुंचे राज्यमंत्री, बोले- औपचारिक थी मुलाकात

मेरठ: गैंगरेप पीड़िता को लेकर SSP कार्यालय पहुंचे राज्यमंत्री, बोले- औपचारिक थी मुलाकात

मेरठ, अमृत विचार। गैंगरेप पीड़िता की सुनवाई को लेकर मंगलवार को राज्य मंत्री दिनेश खटीक एसएसपी कार्यालय पहुंचे। हालांकि, वह इस मुलाकात को औपचारिक भेंट बताते रहे।

यह भी पढ़ें- मेरठ: मुलाकातियों की बढ़ी संख्या, पूर्व मंत्री समेत दोनों बेटों को दूसरी जेलों में किया शिफ्ट

परीक्षितगढ़ क्षेत्र में एक गैंगरेप पीड़िता के मामले में कार्यवाही ना होने से नाराज राज्यमंत्री ने मंगलवार को एसएसपी से शिकायत की। राज्यमंत्री दिनेश खटीक मंगलवार को कुछ ग्रामीणों और युवती के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचे और बंद कमरे में बात की।

बताया गया है कि युवती परीक्षितगढ़ क्षेत्र की रहने वाली है, जिसके साथ कुछ दिन पहले दबंगों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में थाना पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया। लेकिन, आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की। राज्यमंत्री ने भी इस मामले में थाना पुलिस से फोन पर बात की थी। लेकिन, कोई संतुष्ट जवाब नहीं मिला।

जिस पर मंगलवार को राज्यमंत्री ने एसएसपी रोहित सिंह सजवाण से बंद कमरे में मुलाकात की और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए। लेकिन, मुलाकात के बाद वापस जाने के दौरान राज्य मंत्री ने इस मुलाकात को केवल एक औपचारिक मुलाकात बताया। अपनी ही सरकार में पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए राज्य मंत्री को पीड़िता को साथ लेकर एसएसपी कार्यालय जाना पड़ा। इस मुलाकात के बाद जिले में तमाम तरह की चर्चाएं हो रही है।

यह भी पढ़ें- मेरठ: अस्पताल मालिक के चालक से स्कूटी सवार बदमाशों ने लूटे 50 हजार

ताजा समाचार

बरेली: कुर्मांचल नगर में आयोजित चुनावी जनसभा में बोले सीएम धामी, यूसीसी लागू करने वाला उत्तराखंड पहला राज्य...पूरे देश में करेंगे लागू
Moradabad News : गेहूं खरीद में मुरादाबाद संभाग प्रदेश में चौथे स्थान पर, 41272 मीट्रिक टन हुई है खरीद
Bareilly News: इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी का प्रचार कर रहे हैं कांग्रेस नेता सर्वराज सिंह- नीरज मौर्य
आपराधिक जांच में सहयोग करने के अपने दायित्व का पालन करें बैंक अधिकारी: हाईकोर्ट
Bareilly News: पुरानी पेंशन...16 हजार कर्मचारियों का रुझान प्रभावित करेगा यह मुद्दा
मुरादाबाद : मतदान के बाद मतगणना का लंबा इंतजार प्रत्याशियों पर पड़ रहा भारी