मेरठ: मुलाकातियों की बढ़ी संख्या, पूर्व मंत्री समेत दोनों बेटों को दूसरी जेलों में किया शिफ्ट

मेरठ: मुलाकातियों की बढ़ी संख्या, पूर्व मंत्री समेत दोनों बेटों को दूसरी जेलों में किया शिफ्ट

मेरठ, अमृत विचार। अवैध रूप से मीट फैक्ट्री के संचालन के मामले में 50 हज़ार के इनामी गैंगस्टर पूर्व मंत्री और उनके दोनों बेटों को पुलिस ने पकड़कर जेल भेज दिया था। मुलाकातियों की संख्या बढ़ने पर तीनों को अलग अलग जिलों की जेलों में सिफ्ट कर दिया गया। 

ये भी पढ़ें- मेरठ: बहन के यहां जा रहा था भाई, बाइक सवारों ने हाईवे पर मारी गोली

हाल ही में पुलिस ने दिल्ली से पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी और उनके बेटे इमरान को पकड़ा था। कोर्ट में उनके वकील की सभी दलील खारिज होने पर 60 दिन की न्यायिक हिरासत में दोनों को भेज दिया गया था। जबकि, तीसरा बेटा फिरोज पहले ही जेल जा चुका था। उस पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था।

हाजी याकूब कुरैशी के जेल जाने के बाद जेल में मुलाकात करने के लिए रिश्तेदार से लेकर उनके समर्थक पहुंच रहे थे। लगातार संख्या बढ़ रही थी। सुरक्षा की दृष्टि से मंगलवार को तीनों को दूसरी जेलों में सिफ्ट करने का निर्णय लिया गया। पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी को सोनभद्र की जेल, इमरान को सिद्धार्थ नगर व फिरोज कुरैशी को बलरामपुर जेल में भेजा गया है।

ये भी पढ़ें- मेरठ: मानवता फिर हुई शर्मसार, घायल महिला को एंबुलेंस चालक ने ले जाने से किया इंकार, मौत