PM Modi barabanki visit: दो प्रत्याशियों सहित एक दर्जन से अधिक नेता पीएम और CM के साथ साझा करेगें मंच
बाराबंकी, अमृत विचार। शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में होने वाली जनसभा में दो प्रत्याशियों सहित एक दर्जन से अधिक जनप्रतिनिधि व नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मंच को साझा करेंगे। बाराबंकी अयोध्या हाईवे के पास जैदपुर ओवर ब्रिज के निकट होने वाली प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा में सुबह साढे़ दस बजे पीएम नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर लैंड करेगा। इसमें मोहनलाल लोक सभा के प्रत्याशी कौशल किशोर और बाराबंकी की भाजपा प्रत्याशी राजरानी रावत मंच पर रहेगी। प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा में टेंट लगाने का काम लगभग पूरा कर लिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राजनाथ सिंह के कट आउट जनसभा में लगाये जा रहे है। बनाये गये टेंट पर लगभग दो दर्जन से अधिक कुर्सियां लगाई जा रही है। तैयारियों को अन्तिम रूप देने के लिए जिम्मेदारों ने पूरी ताकत झोंक रखी है। मोदी की जनसभा में कोई भी कमी न रह जाए इसके लिए छोटी छोटी बातों का ख्याल रखा जा रहा है।
गुरूवार को सुरक्षा व्यवस्था व जनसभा की तैयारियों की समीक्षा करने अपर पुलिस महानिदेशक अमरेन्द्र सिंह सेंगर ने पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या मंडल प्रवीण कुमार, मंडलायुक्त गौरव दयाल ने जिलाधिकारी सतेन्द्र कुमार झा व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार व अन्य के साथ बैठक की।
मंच पर ये रहेगें मौजूद
मोहनलाल गंज के भाजपा प्रत्याशी कौशल किशोर व बाराबंकी प्रत्याशी सतीश चंद्र शर्मा, सांसद उपेंद्र सिंह रावत, जिला प्रभारी व एमएली अवनीश कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मौर्या, विधायक दिनेश रावत, विधायक साकेंद्र वर्मा, लोकसभा प्रवासी श्वेता सिंह, पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी, पूर्व विधायक बैजनाथ रावत, एमएलसी अंगद सिंह, पीएम जनसभा प्रदेश प्रभारी एवं प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता, रैली प्रभारी बसंत त्यागी, सह प्रभारी संजीव प्रताप सिंह समेत संगठन के अन्य लोग भी मौजूद रहेंगे।
अभेध रहेगी सुरक्षा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किये गए हैं। पीएम का रैली स्थल क्षेत्र नो फ्लाइंग जोन रहेगा। साथ ही डेढ़ किलोमीटर तक की सुरक्षा अभेध रहेगी। रैली में 20 कंपनी पैरामिलिट्री, आठ आईपीएस, 50 से अधिक एडिशनल एसपी व डीएसपी सुरक्षा की कमान संभालेंगे। करीब दो से ढाई हजार की संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। हर व्यक्ति की मेटल डिटेक्टर से जांच की जाएगी। एसपीजी पूरे हालात का जायजा लेने के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर मुहर लगाएगी।

चार सौ एक कमल के फूलों की माला से होगा मोदी का अभिनंदन
भाजपा प्रत्याशी राजरानी रावत के समर्थन में विशाल जनसभा को सम्बोधित करने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिले में होगें। मोदी तय समय से सुबह 10:50 मिनट पर अयोध्या-लखनऊ हाईवे के पास जैदपुर ओवरब्रिज के निकट बने जनसभा स्थल पहुच कर जनता को सम्बोधित करेगें। प्रवासी लोकसभा प्रभारी डॉ. श्वेता सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी का अभिनन्दन मंच पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों व उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा चार सौ एक कमल के फूलों की माला से किया जाएगा। जनसभा में कृष्ण राधा, राम दरबार के रूप में सजे हुए कलाकारों द्वारा झांकी आने वाली जनता का ध्यान अपनी ओर खीचेंगी। डॉ. श्वेता ने बताया मातृ शक्ति वंदन की महिलाएं भगवा पगड़ी में दिखाई देगी।
वहीं जिला प्रभारी व एमएलसी अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि चार सौ ट्रेक्टर से किसानों का एक बड़ा जत्था एक साथ मोदी की रैली में शामिल होने आ रहा है। उन्होंने बताया कि मोदी की जनसभा को आकर्षक बनाने के लिए अलग-अलग परिवेश और संस्कृतियों का सम्मिश्रण जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी को सुनने के लिए आने वाले लोगों के आकर्षण का केंद्र होगा। प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर पूरी कर ली गई हैं। मंडल संयोजक और बूथ अध्यक्ष को कार्यकर्ताओं को जनसभा तक पहुचानें और उनकी सुविधा का ध्यान रखने की जिम्मेदारी सौपी गई है। जिले में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा ऐताहासिक होने जा रही है । इस जनसभा में लगभग तीन लाख से अधिक लोगों के पहुचने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें -UP में अब जनता नहीं, माफिया डरते हैं, भदोही में बोले पीएम मोदी- जब से योगी जी आए हैं, पूरा माहौल बदल गया
