मेरठ: मानवता फिर हुई शर्मसार, घायल महिला को एंबुलेंस चालक ने ले जाने से किया इंकार, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

मेरठ, अमृत विचार। मेरठ के मवाना में सोमवार को मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया। लकड़ी बीन कर घर लौट रही एक वृद्धा को कार ने टक्कर मार दी। इस दौरान वहां से गुजर रही 108 एंबुलेंस के चालक ने घायल वृद्धा को अस्पताल ले जाने से इंकार कर दिया। समय से उपचार न मिलने के कारण वृद्धा ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। 

मवाना खुर्द निवासी 55 वर्षीय राजबीरी सोमवार को जंगल से लकड़ी बीनने गई थी। लकड़ी लेकर वापस लौटने के दौरान कार ने महिला को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वृद्धा गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली।

 इस दौरान वहां से गुजर रही 108 एंबुलेंस के चालक को ग्रामीणों ने रोक लिया और घायल को अस्पताल ले जाने की मिन्नतें की। आरोप है कि चालक ने घायल वृद्धा को ले जाने से इंकार कर दिया और कहा कि यह उसका रूट नहीं है। समय से उपचार न मिलने के कारण वृद्धा ने तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया।

सूचना मिलने पर वृद्धा के परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस कार चालक की तलाश में जुटी है। साथ ही एंबुलेंस चालक की इस लापरवाही की जानकारी विभागीय अधिकारियों को दी है।

ये भी पढ़ें- मेरठ: बेटा नहीं था तो बेटियों ने निभाया पुत्र धर्म, पहले दी मुखाग्नि अब बंधवाई पगड़ी

संबंधित समाचार