बॉक्स ऑफिस पर 120 करोड़ से भी अधिक की कमाई करने वाली तेलुगु फिल्म 'अखंड', अब इस दिन सिनेमाघरों में हिंदी वर्जन होगा रिलीज

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुम्बई। अभिनेता नंदमूरी बालकृष्ण की सुपरहिट तेलुगु फिल्म 'अखंड' का हिंदी संस्करण सिनेमाघरों में 20 जनवरी को रिलीज होगा। फिल्म के निर्माताओं ने मंगलवार को इसकी घोषणा की है। 

बोयापति श्रीनू द्वारा लिखित और निर्देशित यह फिल्म दिसंबर 2021 में तेलुगु में रिलीज़ हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 120 करोड़ रुपये से भी अधिक की कमाई की है। 

https://www.instagram.com/p/CWcnyz8vvSy/?hl=en

इस फिल्म में प्रज्ञा जायसवाल, जगपति बाबू और श्रीकांत हैं और बालकृष्ण ने दोहरी भूमिका निभाई है। इस फिल्म के हिंदी संस्करण का निर्माण साजिद कुरैशी ने किया है। ''सिम्हा'' और ''लीजेंड'' के बाद ''अखंड'' में तीसरी बार बोयापति श्रीनू और बालकृष्ण साथ नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें:- Miss Universe : जानिए कैसे बनती हैं मिस यूनिवर्स… क्या है सेलेक्शन प्रोसेस?

संबंधित समाचार