IND vs NZ: गिल ने लगातार 3 छक्के जमाकर पूरा किया दोहरा शतक, भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 350 रन का टारगेट

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

हैदराबाद। भारत ने बुधवार को यहां सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (208 रन) के पहले दोहरे शतक की बदौलत न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में आठ विकेट पर 349 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

गिल ने अपनी पारी के दौरान 149 गेंद का सामना करते हुए 19 चौके और नौ छक्के जमाये। उनके अलावा भारत के लिये रोहित शर्मा ने 34 रन और सूर्यकुमार यादव ने 31 रन का योगदान दिया। न्यूजीलैंड के लिये हेनरी शिपले और डेरिल मिचेल ने दो दो विकेट हासिल किये।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को खेले गये पहले वनडे का स्कोर इस प्रकार रहा।

भारतीय पारी : रोहित शर्मा का मिचेल बो टिकनर 34, शुभमन गिल का फिलिप्स बो शिपले 208, विराट कोहली बो सैंटनर 08, ईशान किशन का लाथम बो फर्ग्यूसन 05, सूर्यकुमार यादव का सैंटनर बो मिचेल 31, हार्दिक पंड्या बो मिचेल 31, वाशिंगटन सुंदर पगबाधा बो शिपले 12, शार्दुल ठाकुर रन आउट 03, कुलदीप यादव नाबाद 05, मोहम्मद शमी नाबाद 02

अतिरिक्त : 13
कुल स्कोर : 50 ओवर में आठ विकेट पर 349 रन विकेट पतन : 1-60, 2-88, 3-110, 4-175, 5-249, 6-292, 7-302, 8-345

गेंदबाजी : हेनरी शिपले 9-0-74-2, लॉकी फर्ग्यूसन 10-0-77-1, ब्लेयर टिकनर 10-0-69-1, मिचेल सैंटनर 10-0-56-1, माइकल ब्रेसवेल 6-0-43-0, डेरिल, मिचेल 5-0-30-2

ये भी पढ़ें:- डोपिंग के फेर में फंसी नंबर-1 धाविका दुती चंद, राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी ने किया सस्पेंड

संबंधित समाचार