UTT National Ranking Championship में पुनीत और सुभांक्रिता ने जीता अंडर-15 खिताब
वडोदरा। पश्चिम बंगाल के पुनीत बिस्वास और शुभांक्रिता दत्ता ने बुधवार को यहां यूटीटी राष्ट्रीय रैंकिंग चैम्पियनशिप में क्रमश: अंडर-15 बालक और बालिका वर्ग के खिताब अपने नाम किये। पुनीत ने तमिलनाडु के उमेश कुमार को 4-2 से जबकि शुभांक्रिता ने दिल्ली की सयनिका माजी को 4-0 से पराजित किया।
पुनीत की शुरूआत अच्छी नहीं रही, वह 1-2 से पिछड़ रहे थे लेकिन उन्होंने शानदार वापसी की और इस जीत से उन्हें 19,400 रूपये का नकद पुरस्कार मिला। सयनिका चौथे गेम में वापसी के करीब पहुंची लेकिन कोलकाता की शुभांक्रिता को खिताब से नहीं रोक सकीं।
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: गिल ने लगातार 3 छक्के जमाकर पूरा किया दोहरा शतक, भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 350 रन का टारगेट
