आपत्तियों के बाद कर्नाटक सरकार का फैसला, शराब खरीदने की न्यूनतम उम्र 21 साल ही रहेगी
बेंगलुरु। कर्नाटक में शराब की खरीद के लिए उम्र सीमा घटाकर 18 साल करने के मसौदा नियमों पर आपत्ति जताये जाने के बाद राज्य सरकार ने बुधवार को कहा कि उसने प्रस्तावित संशोधन को वापस लेने और सीमा को 21 साल तक बनाए रखने का फैसला किया है। कर्नाटक आबकारी विभाग ने निर्णय के लिए जनता, संघों और मीडिया द्वारा उठाई गई आपत्तियों का हवाला दिया है।
यह भी पढ़ें- विशेष कानून के तहत विवाह पंजीकरण कराने के लिए भारतीय होना जरूरी नहीं: अदालत
