अमेठी: पारिवारिक विवाद में लोहे की रॉड से हमला युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

 अमेठी: पारिवारिक विवाद में लोहे की रॉड से हमला युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मड़वा गांव में पारिवारिक विवाद के दौरान कथित तौर पर लोहे की रॉड से हमला कर 20 वर्षीय एक युवक की हत्या कर दी गई। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अमेठी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) इलामरन ने बताया कि शुक्रवार देर रात एक परिवार में मोटरसाइकिल की चाबी को लेकर विवाद हो गया, जिसमें सचिन नाम के युवक को लोहे की रॉड से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। 

उन्होंने बताया कि परिजन खून से लथपथ सचिन को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसपी के मुताबिक, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि मृतक की मां गुड़िया ने पुलिस को बताया है कि सचिन पर उसके चाचा महेश, उनकी पत्नी और दो बेटों ने हमला किया था।

यह भी पढ़ें:-अमेठी: मनरेगा कार्यों को लेकर बुलाई जाय बैठक, एमएलसी ने सीडीओ को लिखा पत्र

Post Comment

Comment List

Advertisement