Uttarakhand News: गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर मार्च निकालने की तैयारी में जुटे भाकियू नेता

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

बाजपुर, अमृत विचार। भारतीय किसान यूनियन की पंचायत में केंद्र सरकार की वादा खिलाफी के लिए संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 26 जनवरी को ब्लॉक स्तर पर ट्रैक्टर मार्च निकालने की रणनीति बनाई गई। इस दौरान भाकियू की ओर से गन्ना मूल्य भुगतान, बिजली कटौती, लावारिस पशुओं से फसल बचाने सहित आठ प्रस्ताव पारित किए गए। केशोवाला स्थित भाकियू के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष विक्की रंधावा के फार्म हाउस पर बैठक आयोजित की गई।

तैयारी में जुटे किसान नेता

बैठक की अध्यक्षता भाकियू प्रदेश अध्यक्ष करम सिंह पड्डा ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 26 जनवरी को देशभर में सरकार की वादाखिलाफी को लेकर ब्लॉक स्तर पर ट्रैक्टर मार्च कर एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा जाएगा।

सरकार ने नहीं पूरे किए वादे 

भाकियू प्रदेश अध्यक्ष करम सिंह पड्डा ने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान सरकार ने जो वादा किया था उसे अभी तक पूरा नहीं किया है। फिलहाल, ट्रैक्टर मार्च निकालने के लिए सभी की सहमति पर रणनीति बनाई गई है। 

कई मांगों को लेकर निकालेगें रैली

किसानों की मांग के अनुसार, किसानों ने निजी नलकूपों के शुल्क मुक्त, अघोषित बिजली कटौती बंद करने, बिजली दर कम करने, आंदोलन के समय किसानों पर लगे केस वापस लेने, मंत्री के खिलाफ कार्रवाई करने, पराली जलाने का कानून रद्द करने, 15 साल पुराने ट्रैक्टरों का पंजीकरण रद्द नहीं करने, गन्ना मूल्य पांच सौ रुपये प्रति क्विंटल, आंदोलन में शहीद हुए किसानों के परिवारों आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने सहित आठ प्रस्ताव पारित कर 26 जनवरी को ज्ञापन देने पर सहमति बनी। संचालन विक्की रंधावा ने किया।

ये लोग रहे मौजूद 

इस मौके पर भाकियू प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम सिंह सहोता, युवा भाकियू प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र सिंह जीतू, गगन सरना, प्रताप सिंह संधू, प्रभाशरण सिंह, नैनीताल भाकियू जिलाध्यक्ष भगवान सिंह रौतेला, जगतार सिंह बाजवा, बक्शीश सिंह, दर्शन दियोल, हरप्रीत सिंह निज्जर, जोत सिंह, राजकिशोर आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार