पेरू में हिंसक प्रदर्शन जारी, आक्रामकता और उपकरणों की चोरी की शिकायत पर 200 से अधिक प्रदर्शनकारी हिरासत में लिए

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

लीमा। दक्षिण अमेरिकी देश पेरू की राजधानी लीमा मे पुलिस ने एक विश्वविद्यालय परिसर में स्थित प्रदर्शनकारियों के शिविर को ध्वस्त कर 200 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है। पेरू के आरपीपी रेडियों की रिपोर्ट के अनुसार सैन मार्कोस के राष्ट्रीय विश्वविद्यालय (यूएनएमएसएम) में सुरक्षा कर्मियों के खिलाफ आक्रामकता और उपकरणों की चोरी की शिकायत पर पुलिस ने शनिवार सुबह पुलिस अभियान चलाया। 

आरपीपी ने अभियोजक के कार्यालय का हवाले से बताया कि करीब 205 लोगों को हिरासत में लिया गया है विश्वविद्यालय परिसर में 18 जनवरी को स्थापित किये प्रदर्शनकारियों के शिविर को ध्वस्त कर दिया गया है। उल्लेखनीय इस महीने की शुरुआत में पेरू में राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन में राष्ट्रपति दीना बोलुआर्टे के इस्तीफे और कांग्रेस के विघटन की मांग की गई। 

बड़े पैमाने पर सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच पिछले रविवार को पेरू के कई क्षेत्रों में 30 दिनों की अवधि के लिए आपातकाल लागू किया गया था। पिछले वर्ष सात दिसंबर को पेरू की संसद ने पूर्व राष्ट्रपति पेड्रो कैस्टिलो पर महाभियोग लगाया। उन्हें तख्तापलट के प्रयास और देश के खिलाफ अपराधों के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। 

ये भी पढ़ें:- Brazil: ब्रासीलिया दंगों पर राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा का एक्शन, सेना कमांडर को किया बर्खास्त

संबंधित समाचार