America: जो बाइडेन के आवास की न्याय विभाग ने ली 13 घंटे तलाशी, खुफिया दस्तावेज बरामद

America: जो बाइडेन के आवास की न्याय विभाग ने ली 13 घंटे तलाशी, खुफिया दस्तावेज बरामद

वाशिंगटन। अमेरिकी न्याय विभाग ने डेलावेयर में राष्ट्रपति जो बाइडेन के आवास की तलाशी ली और खुफिया दस्तावेज के तौर पर चिह्नित छह दस्तावेज बरामद किए। विभाग ने बाइडेन के कुछ हस्तलिखित नोट भी अपने कब्जे में लिए। राष्ट्रपति के वकील बॉब बाउर ने यह जानकारी दी। 

बाउर ने शनिवार को बताया कि न्याय विभाग ने शुक्रवार को बाइडेन के विलमिंग्टन स्थित आवास की तलाशी ली। उन्होंने बताया कि यह तलाशी करीब 13 घंटे तक चली। बाउर ने एक बयान में कहा कि न्याय विभाग ने ‘‘अपनी जांच के दायरे में मानी जा सकने वाली सामग्री को कब्जे में ले लिया, जिनमें खुफिया दस्तावेज के तौर पर चिह्नित दस्तावेज और अन्य सामग्री शामिल हैं।

 इनमें से कुछ सामग्री राष्ट्रपति (बाइडेन) की सीनेट सदस्य और उपराष्ट्रपति के तौर पर सेवाओं के समय की हैं।’’ बयान के मुताबिक, अभियोजकों ने ‘‘उपराष्ट्रपति के तौर पर बाइडेन के कार्यकाल के दौरान उनके व्यक्तिगत रूप से हस्तलिखित नोट भी आगे की समीक्षा के लिए अपने कब्जे में ले लिए हैं।’’

ये भी पढ़ें:- New Zealand : क्रिस हॉपकिंस न्यूजीलैंड के 41वें प्रधानमंत्री घोषित

ताजा समाचार

अयोध्या: शहर का पहला केस, 11 घंटे में बना ट्रांसफार्मर का उड़ा फेस, पूरी रात गर्मी से बिलबिलाई 11 हजार की आबादी
बहराइच: ईंट से कूचकर ग्रामीण की हत्या: SP ने घटना स्थल का किया निरीक्षण, नहर में मिला शव
मुरादाबाद : तुम्हारे पिता के दोस्त हैं...बच्चे से जबरन मंगवाई कोल्ड ड्रिंक, लॉकर तोड़कर 70 हजार रुपये लूटे...अब चोरी में दर्ज हुआ मुकदमा
हरदोई: गर्भवती ने फंदा लगाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस
Bareilly News: बरेली पहुंचे अमित शाह, कहा- भारत जोड़ो यात्रा का समापन 4 जून को ‘कांग्रेस ढूंढो यात्रा’ से होगा
रजनीकांत की बायोपिक बनाएंगे साजिद नाडियाडवाला, स्क्रिप्ट पर चल रहा काम!