रुद्रपुरः धूमधाम से मनाई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती

विधायक-मेयर ने किया प्रतिभाओं को सम्मानित

रुद्रपुरः धूमधाम से मनाई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती

रुद्रपुर, अमृत विचार। देश की आजादी के नायक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126 वीं जयंती को धूमधाम के साथ मनाया गया। वहीं, राजनैतिक दलों के नेताओं ने बंगाली समुदाय के साथ मिलकर स्व. बोस की प्रतिमा माल्यार्पण किया।

सोमवार को गांव केवलगंज में कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक शिव अरोरा ने दीप जलाकर किया। विधायक अरोरा ने बंगाली समाज के अर्जुन अवार्ड प्राप्त अंर्तराष्ट्री य खिलाड़ी मनोज सरकार और पैरा बैडमिंटन नेशनल चैम्यनियन शिप खिलाड़ी प्रेमा विश्वास को शॉल व स्मृति चिह्न देकर प्रोत्साहित किया।

इसके अलावा महानगर कांग्रेस कमेटी के महानगरध्यक्ष जगदीश तनेजा, पूर्व पालिकाध्यक्षा मीना शर्मा द्वारा संजयनगर खेड़ा पहुंचकर सेनानी बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके बताएं मार्ग पर चलने का आह्वान किया। कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष हिमांशु गाबा, प्रदेश प्रवक्ता सौरभ चिलाना व सीपी शर्मा ने भी प्रतिमा पर माल्यार्णण कर नमन किया। 

इस दौरान कांग्रेस की एनएसयूआई, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ,  किसान कांग्रेस व पार्टी के पार्षद मौजूद रहे। इस मौके पर पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश बाबरा,गोपाल कृष्ण भसीन,रामस्वरूप भारती, अमीर हुसैन,सुनील विश्वास, पूर्व मेयर प्रत्याशी सुनील आर्य, पूर्व सांसद प्रतिनिधि साजिद खान, पूर्व प्रधान विजय यादव, अध्यक्ष मोनिका ढाली आदि मौजूद रहे। 

उधर, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल और मेयर रामपाल सिंह ने भी पार्षदों के साथ बंगाली बाहुल्य इलाकों में हो रहे कार्यक्रमों में शिरकत की और नेताजी बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

Also Read: शक्तिफार्म: एक करोड़ 60 लाख से होगा बंग भवन का जीर्णोद्धार  - Amrit Vichar